Raja Bhoj International Airport Bhopal: राजधानी भोपाल के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. राजा भोज हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित किया गया है. इसके लिए राजा भोज एयरपोर्ट को कस्टम की स्वीकृति मिल गई है. अब यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो सकेंगी. भारत सरकार ने राजा भोज एयरपोर्ट को सीमा शुल्क प्रयोजन के लिए अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में अधिसूचित किया है.
राजा भोज एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के चलते 2023 दिसंबर में इमिग्रेशन की अनुमति मिल गई थी, जिसका गजट नोटिफिकेशन भी भारत सरकार द्वारा जारी कर दिया गया था. अब कस्टम का दर्जा मिलना बाकी है. इसके लिए भारत सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, अब राजा भोज एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की श्रेणी में आ गया है.
क्या है अधिसूचना?
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी), नई दिल्ली ने अधिसूचना संख्या 19/2024-सीमा शुल्क (एनटी) 8 मार्च 2024 के माध्यम से अपनी अधिसूचना संख्या 61/94-सीमा शुल्क में संशोधन जारी किया है. (एनटी), 21 नवंबर 1994 को मध्य प्रदेश में एक अतिरिक्त प्रविष्टि शामिल करने के लिए यानी सीमा शुल्क उद्देश्य के लिए भोपाल का नाम शामिल कर लिया गया है.
प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
मध्य प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की श्रेणी में शामिल होने वाला भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट तीसरा एयरपोर्ट होगा. इससे पहले इंदौर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय पर्यटक और खजुराहो एयरपोर्ट चाटर्ड उड़ानों के लिए था. वर्तमान में इंदौर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है, जो इंदौर से दुबई और शारजाह को कनेक्टिविटी प्रदान करता है.
हालांकि प्रदेश का खजुराहो एयरपोर्ट चार्टर्ड उड़ानों तक ही सीमित है. भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार कस्टम की स्वीकृति मिलने के साथ ही अब राजा भोज एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हो गया है. यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Congress Candidate List: लोकसभा का टिकट मिलने पर क्या बोले ये कांग्रेस नेता, बीजेपी को लेकर किया बड़ा दावा