Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhaopal) एयरपोर्ट पर एक छोटी सी गलतफहमी की वजह से गुरुवार को अफरातफरी मच गई. दरअसल भोपाल के राजा भोज इंटर नेशनल एयरपोर्ट (Raja Bhoj International Airport) पर एक कर्मचारी ने गलती से बैलस्ट ( नौका या विमान को स्थिर बनाने के लिए रखा जाने वाला भार) को ब्लास्ट समझ लिया. इसके कारण एयरपोर्ट पर खलबली मच गई और सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल एक बयान में अधिकारी ने बताया कि सुबह 9.25 बजे इंडिगो के टिकट काउंटर पर आगरा के लिए जाने वाली फ्लाइट 6E-7931 को बैलस्ट के बारे में पूछताछ करने के लिए फोन आया. वहीं इंडिगो के एक कर्मचारी ने इसे ब्लास्ट समझ लिया. इसके बाद बीएटीसी को बुलाया गया. बीएटीसी को जांच में कुछ भी नहीं मिला. एयरपोर्ट के डायरेक्टर अमृत मिंज ने कहा कि जैसे ही एयरपोर्ट पर आपातकाल घोषित किया गया सभी सुरक्षा प्रणालियां सक्रिय हो गई. आगे उन्होंने कहा दुर्भाग्य से एक तेज गति वाला वाहन टायर किलर के बीच से गुजर रहा था, तभी टायर किलर का आपातकालीन स्विच सक्रिय हो गया और वाहन को अवरुद्ध कर दिया. उन्होंने कहा एयरपोर्ट अथॉरिटी इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण हुई असुविधा और नुकसान के लिए खेद प्रकट करता है.
इस लिए इस्तेमाल होता है बैलस्ट
दरअसल उड़ान के लिए विमान में यदि पर्याप्त यात्री नहीं होते हैं तो विमान में लोड जोड़ने के लिए बैलस्ट (अतिरिक्त वजन) शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. एयरपोर्ट के एक कर्मचारी ने शुक्रवार को बताया कि चूंकि महिला कर्मचारी ने हाल ही ज्वॉइन किया है. इसलिए उनसे बैलस्ट और ब्लास्ट के बीच उच्चारण के अंतर को समझने में गलती हो गई. इससे यह भ्रम पैदा हुआ. उन्होंने कहा कि फोन कॉल कंपनी के गुड़गांव आफिस से आई थी. साथ ही उन्होंने कहा कि बैलस्ट विमानन उद्योग में व्यापक रुप से इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है, लेकिन एक नए या आम आदमी के लिए दोनों शब्दों के बीच अंतर को समझना मुश्किल है. आगे उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक संबंधित कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.