Bhopal Rakhi Mahotsav 2024: राजधानी भोपाल में हर साल की भांति इस साल भी सबसे बड़े रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. छह दिवसीय रक्षाबंधन महोत्सव के पांचवें दिन मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने 41 हजार 526 बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाए. आज रक्षाबंधन महोत्सव का आखिरी दिन है. बुधवार (28 अगस्त) को रक्षा सूत्र बांधते हुए एक बहन ने मंत्री सारंग से अपनी बेटी के लिए इलाज के रूप में उपहार मांगा.


सहकारिताए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग बुधवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 44, 39, 40 व 75 में आयोजित नरेला रक्षाबंधन महोत्सव में बहनों से रक्षा-सूत्र बंधवाने पहुंचे. महोत्सव के पांचवें दिन मंत्री सारंग को 41 हजार 526 बहनों ने राखी बांधी. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष केवल 5 दिनों में ही 1 लाख 54 हजार 548 बहनों ने मंत्री सारंग को रक्षा सूत्र बांधे. 


15 सालों से हर साल मिल रहा है आशीर्वाद और स्नेह
कार्यक्रम में नरेला विधानसभा के साथ ही आसपास के क्षेत्रों से भी बहनें मंत्री सारंग को राखी बांधने पहुंची थी. मंत्री सारंग ने बहनों से संवाद के दौरान कहा कि पिछले 15 सालों से हर साल नरेला विधानसभा की लाखों बहनों का आशीर्वाद और स्नेह मिल रहा है. 2008 से शुरू हुआ यह पवित्र कार्यक्रम अनवरत जारी है. उन्होंने कहा कि बहनों के स्नेह और अपनत्व के भाव ने ही नरेला को एक सूत्र में पिरो कर परिवार बनाया है.


पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा
मंत्री सारंग ने कहा कि इस बार पांचवें दिन ही पिछले वर्ष का रिकॉर्ड टूट गया है. उल्लेखनीय है कि विगत 15 वर्षों से विश्व के सबसे बड़े रक्षाबंधन महोत्सव में प्रतिवर्ष मंत्री सारंग को रक्षा-सूत्र बांधने पहुंचती हैं. पिछले वर्ष हुए आयोजन में 1 लाख 42 हजार से अधिक बहनें शामिल हुई थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्नवान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मंत्री सारंग ने पौधारोपण किया. उन्होंने सभी से पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने की अपील की.


ये भी पढ़ें: कटनी में जुलूस-प्रदर्शन पर रोक, जीआरपी थाने में बर्बरता पर जीतू पटवारी ने साधा निशाना, क्या बोले कमलनाथ?