Rang Panchami: भोपाल में आज रंगपंचमी की धूम, निकलेगा रंगपंचमी जुलूस, जानें- क्या होता है खास?
Rang Panchami 2024: भोपाल में हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में पहली बार वर्ष 1960 में रंगपंचमी जुलूस निकला था. इस चल समारोह में शिव पार्वती, राधा कृष्ण और ब्रज होली की झांकी खास रहेगी.
Bhopal Rang Panchami 2024: राजधानी भोपाल में आज रंग पंचमी का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. रंगपंचमी के मौके पर आज भोपाल में जुलूस निकलेगा. बता दें राजधानी भोपाल में पहली बार हिन्दू उत्सव समिति के बैनर तले वर्ष 1960 में जुलूस निकला था. भोपाल के व्यापारियों ने इंदौर से प्रेरणा लेकर भोपाल में भी रंगपंचमी पर जुलूस निकालने की परंपरा शुरू की थी.
भोपाल में रंगपंचमी चल समारोह की शुरुआत सोमवार से होगी, जुलूस इतवारा, घोड़ा नक्कास और मंगलवार क्षेत्र में निकलेगा. जुलूस में शामिल हुलियारों पर टैंकरों के माध्यम से रंग बरसाया जाएगा. हिन्दू उत्सव समिति के चल समारोह संयोजक देवेन्द्र सिंह बना के अनुसार इस वर्ष भी रंगपंचमी चल समारोह जुलूस निकाला जाएगा. चल समारोह में साधु संत, नागरिक, व्यापारी संगठन के प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में चल समारोह निकाला जाएगा.
हाईटेक मशीनों से उड़ेगा रंग गुलाल
चल समारोह में शिव पार्वती, राधा कृष्ण और ब्रज होली की झांकी खास रहेगी. वही ढोल-ताशे, डीजे, दुलदुल घोड़ी ऊंट आदि रहेगी. चल समारोह में शामिल हुलियारों पर हाईटेक मशीनों के माध्यम से रंग गुलाल उड़ाया जाएगा.
पहली बार 1960 में निकला जुलूस
राजधानी भोपाल में हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में पहली बार वर्ष 1960 में रंगपंचमी जुलूस निकला था. उस दौर में जुलूस चौक बाजार से प्रारंभ होकर लोहा बाजार, जुमेराती, सोमवारा, लखेरापुरा से होता हुआ हनुमान गंज स्थित हनुमान जी की मडिय़ां पर खत्म होता था. आज भी इसी रूट से जुलूस निकाला जाता है.
सुभाष चौक से शुरू, हनुमान जी की मढ़िया पर खत्म
रंग पंचमी का जुलूस सुभाष चौक से शुरू होगा, जो लोहा बाजार, छोटा भैय्या कार्नर, जनकपुरी, सिंधी मार्केट, भवानी चौक, लखेरापुरा, पीपल चौक, चिंता मन चौराहा, इतवारा चौराहा पहुंचेगा. यहां से जैन मंदिर रोड, मंगलवारा, गणपति चौक, घोड़ा नक्कास होते हुए हनुमान जी की मढ़िया पर समाप्त होगा. श्री हिंदू उत्सव समिति के चल समारोह संयोजक देवेंद्र सिंह बना ने बताया कि इस वर्ष रंग पंचमी का चल समारोह साधु-संतों, नागरिकों, व्यापारी संगठन के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: छिंदवाड़ा से नकुलनाथ की बढ़ी मुश्किलें? इस विधायक के बीजेपी में जानें से बदला समीकरण