Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में चूहे लगातार अपना कमाल दिखा रहे हैं. कभी चूहे थानों में रखी शराब पी जा रहे हैं तो कभी ट्रेनों के पहिए पर ही ब्रेक लगा रहे हैं. ऐसा ही मामला भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से आया है, जहां शताब्दी एक्सप्रेस के सी-7 कोच के चूहों ने वायर काट दिए, जिससे कोच में धुआं निकलने लगा और यात्रियों में घबराहट पैदा हो गया. हालांकि बाद में इंजीनियरों ने खामी को दुरुस्त किया और ट्रेन रवाना हो सकी. 


रानी कमलापति स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर 3 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी कि कोच सी-7 में धुएं की गंध महसूस होने लगी. एसी सिस्टम को कंट्रोल करने वाले पैनल से धुआं निकलता दिखा, जिससे यात्रियों के घबराहट महसूस होने लगी. तत्काल इसकी सूचना टीटी को दी गई, तब कही जाकर ट्रेन को रुकवाया गया. 


इंजीनियरों ने की पड़ताल


शताब्दी के कोच-7 में धुआं के बाद तत्काल मौके पर इंजीनियर स्टॉफ को बुलवाया गया. इंजीनियर स्टॉफ ने एसी पैनल को खोलकर मरम्मत का काम शुरू किया. इस दौरान पैनल के अंदर तीन चूहे मरे पाए गए. चूहों ने वायर को काट दिया था, इस वजह से शार्ट सर्किट हो रहा था. पैनल को दुरुस्त करने के बाद बारीकी से जांच की गई, इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. 
20 मिनट लेट हुई ट्रेन


भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सूबेदार सिंह के अनुसार चूहों के कारण शार्ट सर्किट हुआ था. जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. इस प्रक्रिया के चलते शताब्दी एक्सप्रेस करीब 20 मिनट लेट हुई. रेलवे स्टाफ की जागरुकता की वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हुई.


इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: हार के बाद बीजेपी के सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, नहीं जीत सके चुनाव