Bhopal Rape Case: भोपाल के डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर रेप का मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि उन्होंने शादी का झांसा देकर महिला कर्मचारी के साथ शारीरिक संबंध बनाये. पीडि़ता ने बताया कि राजेश सोरते ने पचोर में न्यायिक दंडाधिकारी तहसीलदार रहते हुए शादी का प्रलोभन दिया था. विधवा और अकेली होने की वजह से महिला कर्मचारी राजेश सोरते के झांसे में आ गयी. महिला कर्मचारी को बाड़ी, पिपरई, भोपाल, दिल्ली, उज्जैन, मक्सी में घुमाया. पचोर में भी कई बार शारीरिक संबंध बनाये.
पदोन्नत होकर भोपाल आने के बाद भी उन्होंने महिला को बुलाया. हबीबगंज के नजदीक होटल सहित एक कॉटेज में ले जाकर यौन शोषण किया. शादी का दबाव बनाने पर राजेश सोरते मुकर गए. महिला ने बताया कि पहली शिकायत 25 अक्टूबर को पचोर थाने में की थी. थाने में एफआईआर दर्ज करने के बजाये सोरते से समझौते का दबाव बनाया जाने लगा. झुकने के बजाय महिला ने लड़ाई को आगे ले जाने का फैसला किया.
बुरे फंसे भोपाल के डिप्टी कलेक्टर
राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा, भोपाल रूरल आईजी अभयसिंह, राज्य महिला आयोग और मानव अधिकार आयोग से गुहार लगाई. 19 दिन तक भटकने के बाद मंगलवार को पीड़िता ने ऑनलाइन पोर्टल पर एफआईआर दर्ज करवाई. उसने बताया कि दो दिन तक लगातार थाने का चक्कर भी लगाया. परेशान होकर बुधवार को खुदकुशी करने का प्रयास किया. गुरुवार को पुलिस ने सुबह 9 बजे फोन कर महिला को बुलाया.
शादी का झांसा देकर रेप का आरोप
एसआई राहुल सेंधव ने लगातार डेढ़ बजे तक पूछताछ की. शाम 5 बजे सारंगपुर से आई महिला एसआई गूंजा जमादार को वीडियो सबूत पेशकर घटनाक्रम बताया. एक-एक बात पूछकर लिखते हुए रात 10.10 बजे एफआईआर कम्प्लीट हो सकी. 21 वें दिन लगातार 13 घंटे की पूछताछ के बाद सारंगपुर एसआई गूंजा जमादार ने भोपाल डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर रेप का मामला दर्ज किया.
ये भी पढ़ें-