Bhopal Viral Video: शुक्रवार को छाए कोहरे की वजह से मंदसौर में स्पीड का कहर देखने को मिला. मंदसौर के दलोदा में एक कार तेज रफ्तार में ट्रक में पीछे से जा घुसी और ट्रक में फंसी रह गई. इस हादसे से ट्रक चालक अंजान रहा और ट्रक को चलाता रहा, जबकि कार ट्रक में फंसी हुई कई मीटर तक घसीटती रही. अन्य वाहन चालकों ने ट्रक चालक को रोका, तब कहीं जाकर ट्रक रुका. 


इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. मंदसौर में हुआ यह हादसा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


बता दें इन मौसम के तीखे मिजाज आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं. कोहरे की वजह से जहां ट्रेनों की रफ्तार थम गई तो वहीं सड़कों पर भी वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे की वजह से हादसे भी घटित हो रहे हैं. ऐसा ही हादसा शुक्रवार की अल सुबह मंदसौर के दलोदा में हो गया. 



घने कोहरे के चलते कार चालक को आगे चल रहा ट्रक नजर नहीं आया और कार ट्रक में जा भिड़ी. टकराने के बाद कार ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गई, जिसे घसीट कर ड्राइवर सड़क पर अपना ट्रक चलाता रहा. इसी दौरान अन्य कार सवार लोगों ने मुश्किल से ट्रक को रुकवाया.


घायलों को पहुंचाया अस्पताल
राहगीरों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में सवार लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. दलोदा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में कार्रवाई शुरू की है. 


चार दिन और कोहरे के आसार
इधर मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि आगामी 3 से 4 दिन तक और कोहरा का असर रहेगा. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रह गई है. शुक्रवार की उज्जैन में विजिबिलिटी 200 से 800 मीटर रह गई, जबकि भोपाल, सतना, सागर, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया में विजिबिलिटी 50 से 500 रही.


यह भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर पर कांग्रेस नेताओं ने पकड़ी अलग राह, जाहिर की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जाने की इच्छा