MP Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कट्टे की नोक पर 12 लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गये. शराब कारोबारी के दफ्तर में घुसकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.


सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. खास बात है कि लूट की सनसनीखेज वारदात सांसद विधायकों की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग रचना टॉवर में हुई. गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार रचना टॉवर के फर्स्ट फ्लोर पर शराब कंपनी का दफ्तर है.


बुधवार सुबह 8.30 बजे दो लोग दफ्तर पहुंचे. उन्होंने दरवाजा खटखटाया. बदमाशों ने शराब कंपनी के कर्मचारी वीरेंद्र गुप्ता को आवाज दी. आवाज सुनकर मैनेजर श्याम सुंदर जायसवाल ने दरवाजा खोला. बदमाशों ने कर्मचारी वीरेन्द्र गुप्ता के बारे में पूछताछ की. श्याम सुंदर ने दोनों को अंदर बिठा लिया. बदमाशों ने कुछ देर बाद पानी मांगा. मैनेजर श्याम सुंदर जायसवाल पानी लेने के लिए किचन की तरफ बढ़े. आगे बढ़ते ही बदमाशों ने मैनेजर की पीठ पर कट्टा सटाकर दफ्तर में कैश की जानकारी ली.


शराब कंपनी के मैनेजर से 12 लाख की लूट


बदमाशों ने नहीं बताने पर मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी. मजबूरी में मैनेजर ने बदमाशों को बताया कि फर्स्ट फ्लोर पर कैश रखा है. बदमाश साथ में फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचे. कैश से भरा बैग उठाने के बाद श्याम सुंदर जायसवाल को धक्का देकर बदमाश भाग निकले. घटना के दौरान दफ्तर में तीन कर्मचारी सो रहे थे. लूट के बाद मैनेजर श्यामसुंदर जायसवाल ने सो रहे कर्मचारियों को उठाकर घटना की जानकारी दी. मामले की पुलिस को सूचना दी गई.


सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल में जुटी पुलिस


मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल जांच पड़ताल की. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. डीसीपी जोन श्रद्धा तिवारी ने बताया कि बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया गया है. शुरुआती पूछताछ में अभी तक 10-12 लाख रुपये की लूट कही जा रही है. मामले के तार 2 तारीख को हुई लूट की कोशिश से जुड़ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जा रहा है. श्रद्धा तिवारी ने बताया कि आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधि संचालित हो रही थी.


ये भी पढ़ें-


'सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ दर्ज हो देशद्रोह का मामला', इस नेता ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र