Hindu Utsav Samiti: रविवार को आयोजित हिन्दू उत्सव समिति चुनाव के परिणाम देर रात आ गए. इस चुनाव में संतोष साहू विजयी घोषित किए गए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कैलाश बेगवानी को 785 मतों से हराया है. चुनाव मैदान में कुल पांच प्रत्याशी (Competitors) आमने-सामने थे. जिसमें तीसरे नंबर पर हेमंत कुशवाह, चौथे पर घनश्याम दास गुप्ता और पांचवे नंबर पर दिनेश शर्मा रहे. जीत की घोषणा के बाद संतोष साहू के समर्थकों ने खुशी मनाई. बता दें कि भोपाल की हिन्दू उत्सव समिति (Hindu Utsav Samiti) को छह साल बाद नया अध्यक्ष (President) मिला है.


किसे मिले कितने मत


संतोष साहू लखपति - 1877
कैलाश बेगवानी - 1092
हेमंत कुशवाह - 882
घनश्याम दास गुप्ता - 246
दिनेश शर्मा - 161


चार साल बाद हुए चुनाव


बता दें कि रविवार को राजधानी भोपाल में हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष के लिए चुनाव हुए. राम मंदिर गुरुबक्श की तैलैया में मतदान प्रक्रिया हुई. सुबह नौ बजे से शुरु हुई मतदान (Voting) की प्रक्रिया शाम पांच बजे तक जारी रही. उत्सव समिति के चुनाव में मतदान के लिए वहीं प्रक्रिया अपनाई गई थी जो विधायक, सांसद के चुनाव में अपनाई जाती है. इस चुनाव में वोट डालने के लिए सदस्यों को आधार कार्ड या वोटर आईडी दिखाना अनिवार्य रहा. शाम 7 बजे मतों की गणना हुई. मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट दीपेश श्रीवास्तव के अनुसार आठ हजार 880 सदस्य हिन्दू उत्सव समिति के चुनाव में वोट किए. सुविधा के लिए 12 काउंटर बनाए गए थे. 


कैमरे की निगरानी मतदान प्रक्रिया


चार साल बाद आयोजित किए गए हिन्दू उत्सव समिति की चुनाव प्रक्रिया में सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) से निगरानी रखी गई. 60 साल पुरानी समिति के चुनाव के लिए 125 लोगों का पैनल भी बनाया गया था. मतदान की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने चार कैमरे लगाए गए थे. जिसका सीधा प्रसारण बाहर हो रहा था. इन तमाम प्रबंधन के तहत मतदान कराए गए जिसके बाद संतोष साहू को विजयी घोषित किया गया.


ये भी पढ़ें: MP Politics: साढ़े तीन साल बदला इंदौर शहर का कांग्रेस अध्यक्ष, बागड़ी को मिली अहम जिम्मेदारी