Bhopal News: नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने विधानसभा 2023 (Vidhan Sabha Election 2023) की तैयारी दिखा दी. हमेशा इलेक्शन मोड में रहने वाली बीजेपी (BJP) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की आखिरी उम्मीदें भी खत्म कर दी. सपा और बसपा के दो विधायक बीजेपी कार्यालय में आज 'कमल' के साथ हो लिए. बिजावर विधानसभा सीट (Bijawar Vidhan Sabha Seat) से सपा विधायक (SP MLA) राजेश कुमार शुक्ला, भिंड से बसपा विधायक (BSP MLA) संजीव सिंह कुशवाहा और आगर मालवा की सुसनेर सीट से निर्दलीय विधायक (Independent MLA) विक्रम सिंह राणा ने बीजेपी का दामन थाम लिया.


तीन विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा  (VD Sharma) ने तीनों विधायकों को पार्टी सदस्यता दिलाई. बीजेपी के कुनबे में तीन और विधायकों को शामिल कर पार्टी ने संख्या बढ़ा ली. सूत्रों की मानें तो हाल ही में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले संख्या बल को दुरुस्त करने में लगी बीजेपी कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती है. साथ ही आने वाले 2023 के चुनाव से पहले सभी सियासी समीकरणों को साधने की कोशिश बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व कर रहा है.


MP News: मध्य प्रदेश में कल से 20 जून तक आ सकता है मानसून, प्री मानसून बारिश से इतना हुआ तापमान


टूटने की अटकलों पर आज लगा विराम


पिछले चुनाव में हुई गलतियों से सबक लेकर बीजेपी अपना जनाधार बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने में लगी है. प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव की हलचल है. बीजेपी अपने प्रभाव को और बढ़ाना चाहती है. बीते कई दिनों से तीनों विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा चल रही थी. आए दिन सोशल मीडिया पर विपक्षी विधायकों के टूटने की खबरें तैर रही थीं. आज आधिकारिक रूप से तीनों ही विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है.


MP Urban Body Election 2022: बीजेपी ने घोषित किए महापौर पद के 16 में से 13 कैंडिडेट, इंदौर, रतलाम और ग्वालियर पर नहीं खोले हैं पत्ते