Indian Railways: भोपाल-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में लगेंगे दो अतिरिक्त कोच, यात्रियों की वेटिंग टिकट होगी कंफर्म
Jabalpur News: रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन में दो स्लीपर क्लास कोच स्थाई रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी में दो स्थाई कोच बढ़ने से 160 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होगी.
![Indian Railways: भोपाल-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में लगेंगे दो अतिरिक्त कोच, यात्रियों की वेटिंग टिकट होगी कंफर्म Bhopal Santragachi Humsafar Express train will have two additional coaches ANN Indian Railways: भोपाल-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में लगेंगे दो अतिरिक्त कोच, यात्रियों की वेटिंग टिकट होगी कंफर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/050c48ca55cd8055d7e82e94ccea5694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railways: भोपाल के रानी कमलापति (हबीबगंज) से कोलकाता के संतरागाछी स्टेशन के बीच चलने वाली सुपरफास्ट हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इस ट्रेन में दोनों तरफ से वेटिंग बढ़ती जा रही है, जिसके चलते रेल प्रशासन ने इसमें स्लीपर क्लास के अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के अंतर्गत प्रारंभ और टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 22169/22170 रानी कमलापति-संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन में दो स्लीपर क्लास कोच स्थाई रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
गाड़ी में दो स्थाई कोच बढ़ने से 160 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होगी. इससे 160 यात्रियों के वेटिंग टिकट कन्फर्म होंगे. यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर विदिशा, बीना, सागर, दमोह एवं कटनी-मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाती है.
सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने दी ये जानकारी
सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने बताया कि गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर ट्रेन में रानी कमलापति स्टेशन से 1 दिसंबर और वापसी में गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर ट्रेन में 2 दिसंबर से दो अतिरिक्त स्लीपर कोच स्थाई रूप से लगाया जाएगा. यह गाड़ी अब परवर्तित कॉम्पोजिशन 14 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 6 शयनयान श्रेणी एवं 2 जनरेटर कार सहित 22 कोचों के साथ चलेगी.जयपुरियार के मुताबिक, यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है.अतः कंफर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी.रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें.
ये भी पढ़ें :-
MP: पाबंदी हटते ही बढ़ने लगा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में इंदौर में मिले 12 नए मरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)