Bhopal Rape Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 3 साल की मासूम से रेप की वारदात सामने आई है. जिस स्कूल में बच्ची पढ़ती है, वहीं के एक टीचर ने उसे हवस का शिकार बना लिया. बच्ची की मां की शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्कूल डायल 100 के दफ्तर के सामने ही बना है.
बता दें, 3 साल की मासूम भोपाल के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है. आरोप है कि उसी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक कासिम रेहान ने बच्ची से रेप किया. पुलिस के अनुसार, सोमवार को इस संबंध में शिकायत मिली. पुलिस टीम स्कूल पहुंची और जानकारी जुटाई तो पता चलता कि शिक्षक कासिम रेहान आईटी का शिक्षक है.
स्कूल प्रबंधन ने किया अनदेखा
बताया जा रहा है कि स्कूल से घर पहुंची बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर मां को चोट के निशान दिखे. इसके बाद बच्ची की मां स्कूल पहुंची और स्कूल प्रबंधन से शिकायत की. आरोपी शिक्षक का नाम भी बताया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इसे अनदेखा कर दिया. इसके बाद सोमवार को बच्ची की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. डीसीपी प्रियंका शुक्ला के अनुसार आरोपी स्कूल शिक्षक पर रेप की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
प्राचार्य बोलीं- पैरेंट्स हमसे नहीं मिले
जब इस संबंध में रैडक्लिफ समूह स्कूल की प्राचार्य स्वाति से बात की, तो उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी नहीं है. जितना पुलिस एफआईआर में उतना ही हमें पता है. हमारी इंटरनल एंक्वायरी बैठी हुई है. पुलिस जो हमसे सवाल कर रही है, उनका जवाब दे रहे हैं. हम पूरा सहयोग कर रहे हैं. पैरेंट्स हमसे नहीं मिले.
पुलिस कमिश्रर हरिनारायण चारी मिश्र ने मीडिया से चर्चा में बताया कि साढ़े तीन वर्षीय बच्ची के परिजनों ने शिकायत की है. स्कूल टीचर के खिलाफ शिकायत है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया मेडिकल कराया और घटना की पुष्टि होने पर केस दर्ज किया है. पॉक्सो एक्ट की भी धाराएं लगाई हैं. आरोपी को तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया गया है. यह मामला लगभग एक हफ्ते पुराना है. परिजनों ने जैसे ही घटना की शिकायत की, इसके बाद पुलिस ने तुरंत दिखाते हुए कार्रवाई की. आरोपी उसी विद्यालय में पढ़ाता था. पुराना आपराधिक रिकार्ड नहीं पाया गया है.
मामले में शिक्षा मंत्री की प्रतिक्रिया
शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा, "यह घटना स्वभाविक रूप से दंडनीय है. मैं अभी ऑफिस ही पहुंच रहा हूं. व्यक्ति तो दोषी है ही साथ ही यदि सिस्टम दोषी होगा तो कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश बहुत बड़ा है, 50 हजार की संख्या में स्कूल हैं, सवा करोड़ बच्चे हैं. स्वभाविक रूप से मुझे लगता है कि चीजें चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हम संजीदी के साथ ध्यान में रखते हुए परीक्षण कराते हुए किसी को यह न लगे कि हमारे विरुद्ध फोकस होकर कार्रवाई हो रही है."
यह भी पढ़ें: Atishi News: दिल्ली की नई CM आतिशी का MP से गहरा नाता, ओंकारेश्वर के लोग उनके इस काम को आज भी करते हैं याद