Bhopal: शीतलहर के कहर के बीच 26 जनवरी तक सभी स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे, तय समय पर ही होंगे एग्जाम
MP Cold Wave: प्रदेश के 48 शहरों में पारा 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा रहा है. स्कूलों में आयोजित होने वाली परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही संचालित की जाएगी.
![Bhopal: शीतलहर के कहर के बीच 26 जनवरी तक सभी स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे, तय समय पर ही होंगे एग्जाम Bhopal Schools will open from 9 am till January 26 due to cold wave no change regarding exam ann Bhopal: शीतलहर के कहर के बीच 26 जनवरी तक सभी स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे, तय समय पर ही होंगे एग्जाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/662bc82719b5830b912ad46d611cdb5b1673366566837561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal School Timings: मध्य प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने राजधानी के स्कूलों के समय में बदलाव किया है. भोपाल कलेक्टर द्वारा जारी निर्देशों के बाद भोपाल में सरकारी और निजी स्कूलों का समय सुबह 09 और 09:30 बजे से निर्धारित किया गया है. कलेक्टर ने यह स्पष्ट किया है कि यह आदेश 26 जनवरी तक मान्य रहेगा.
कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 11 जनवरी से भोपाल जिले में सभी सरकारी, निजी, सीबीएससी, आईसीएसई शालाओं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को ठंड के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसे ध्यान में रखते हुए 26 जनवरी तक स्कूल संचालन का समय निर्धारित किया गया है.
निर्धारित समय पर ही होंगे परीक्षाएं
भोपाल कलेक्टर अवनिश लवानिया ने अपने आदेशों में यह भी बताया कि दो पाली में संचालित विद्यालय सुबह नौ बजे से और एक पाली में संचालित विद्यालय सुबह 9.30 बजे से पहले संचालित नहीं किए जाएंगे. जिला शिक्षा अधिकारी सक्सेना ने बताया कि स्कूलों में आयोजित होने वाली परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही संचालित की जाएगी.
एमपी के 48 शहरों में सर्दी का जोर
बता दें कि मध्य प्रदेश के 48 शहरों में सर्दी का जबरदस्त जोर है. प्रदेश के 48 शहरों में पारा 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में नौगांवए पचमढ़ी से काफी ठंडा पड़ रहा है. सोमवार रात नौगांव छतरपुर में न्यूनतम पारा 2.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, पचमढ़ी में ये चार डिग्री रहा. दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़त जरूर हुई है, लेकिन ठिठुरन अब भी जारी है. प्रदेश के चार शहरों को छोड़, बाकि 48 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से भी नीचे रहा.
इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में भी तापमान 10 से नीचे चल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मप्र में मकर संक्रांति से कड़ाके की ठंड का एक और दौर आएगा. इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है.
इंदौर में भड़के NRI, CM शिवराज को भरे मंच से मांगनी पड़ी माफी, आखिर ऐसा क्या हो गया?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)