Bhopal Secretariat Fire: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के सचिवालय में अचानक लगी आग अब बेकाबू होने लगी है. बढ़ती आग को देखते हुए अब प्रदेश सरकार ने सेना से मदद मांगी है. इस बीच सेना की फायर ब्रिगेड टीम मंत्रालय पहुंच गई है. मंत्रालय में लगी आग का बुझाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. वहीं इस आगजनी में फंसे पांच कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
बता दें राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन में आग लग गई है. यह आग गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी है. आग की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. मंत्रालय में लगी आग से अफरा-तफरी का माहौल है. मंत्रालय में आग की सूचना नगर निगम फायर कंट्रोम रूप को सफाई कर्मचारी ने दी.
धुआं देख दी सूचना
वहीं कंट्रोल रूम से चार दमकलों को भेजा गया है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन हवा के चलते आग और फैल रही है. सफाई कर्मचारी विशाल खरे के अनुसार वह आज सुबह 9.30 बजे मंत्रालय के गेट नंबर 5 और 6 के सामने सफाई कर रहे थे, तभी तीसरी मंजिल से धुआं उठते देखा. इसके बाद फौरन उन्होंने दमकल कंट्रोल रूम को सूचित किया. मौके पर दमकल की चार टीम पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.
अब सेना से मांगी गई मदद
मंत्रालय में आग फैलती ही जा रही है. बेकाबू होती जा रही आग पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार ने सेना से भी मदद मांगी. सेना की दमकल टीम भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के अभियान में जुट गई है. हालांकि, हवाओं की वजह से आग और फैल रही है.
यह भी पढ़ें: MP Politics: 'सुरेश पचौरी कांग्रेस राजनीति के...', पूर्व केंद्रीय मंत्री के BJP में शामिल होने पर बोले वीडी शर्मा