Bhopal Sheetal Murder Case: शीतल हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. भोपाल के शाहपुरा निवासी युवती की मनाली में हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में बॉयफ्रेंड को पकड़ा था. हरियाणा निवासी विनोद ठाकुर के साथ शीतल मनाली घूमने गई थी. पुलिस के मुताबिक शीतल का बॉयफ्रेंड विनोद ठाकुर पहले से शादीशुदा और ढाई साल के बच्चे का बाप भी है. पत्नी और बेटा विनोद ठाकुर के साथ नहीं रहते हैं.
शीतल की हत्या करने से एक दिन पहले आरोपी ने तीन फीट का बैग शव रखने के लिए खरीदा था. आरोपी की आज रिमांड खत्म हो रही है. बता दें कि 23 वर्षीय शीतल माता पिता के साथ रहती थी. युवती के पिता कैलाश ऑटो रिक्शा चलाते हैं और भाई रोहित ट्रैवल्स का काम करता है. युवती ने निजी कंपनी की जॉब कुछ दिन पहले छोड़ दी थी. परिजनों के अनुसार शीतल 5 मई की सुबह अचानक घर से गायब हो गई थी. काफी खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गयी.
शीतल हत्याकांड में चौंकानेवाला खुलासा
13 मई को मनाली पहुंचने के बाद शीतल और बॉयफ्रेंड विनोद ठाकुर गोंपा रोड स्थित होटल के कमरा नंबर 302 में ठहरे थे. 15 मई को विनोद ठाकुर ने शीतल की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद लाश को बैग में भरकर होटल से चेकआउट कर रहा था. होटल कर्मचारियों की सक्रियता से मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने विनोद ठाकुर को 16 मई को कुल्लू के बिजौरा से गिरफ्तार कर लिया. आज विनोद ठाकुर की रिमांड अवधि समाप्त हो रही है.
ढाई साल के बच्चे का बाप है बॉयफ्रेंड
पूछताछ में पता चला कि आरोपी पलवल के असावटी मोड़ का रहने वाला है. विनोद ठाकुर को ढाई साल का एक बेटा है. उसका परिवार एक दशक पहले पैतृक गांव मथुरा के शेरगढ़ से पलवल शिफ्ट हुआ था. पिता की दो साल पहले मौत हो चुकी है. विनोद ठाकुर के साथ पत्नी और बेटा नहीं रहते हैं.
मनाली से तीन फीट का खरीदा था बैग
आरोपी विनोद ठाकुर ने शीतल का मर्डर करने के बाद शव को ठिकाने लगाने का पहले से मन बना लिया था. मर्डर के एक दिन पहले मनाली से तीन फीट का बैग खरीदा था. चेकआउट से कुर देर पहले ही उसने शीतल का मर्डर किया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शीतल का मोबाइल भी बरामद कर लिया है.