Bhopal Smart Meter Installation: विद्युत वितरण कंपनी भी अब हाईटक होने जा रही है, इसके लिए बिजली कंपनी घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने जा रही है. स्मार्ट मीटर लगने के बाद इसका उपयोग मोबाइल की तरह होगा, जिस तरह मोबाइल में रिचार्ज खत्म मोबाईल बंद, ठीक अब उसी तरह स्मार्ट बिजली मीटर भी काम करेंगे. मीटर में रिचार्ज खत्म होने के बाद घर की बिजली अपने आप ही गुल हो जाएगी. स्मार्ट मीटर लगने से विद्युत वितरण कंपनी को भी बहुत फायदा है.
बताया जा रहा है स्मार्ट मीटर लगने की शुरुआत 5 जुलाई से होने जा रही है. स्मार्ट मीटर लगने के बाद विद्युत वितरण कंपनी को खास फायदा है. स्मार्ट की मीटर की वजह से जो लोग बिजली का बिल जमा नहीं करते, उनके लिए खासी परेशानी होगी तो वहीं बिजली की चोरी भी रुक सकेगी. उपभोक्ता भी अपने मोबाइल के माध्यम से ही स्मार्ट मीटर को रिचार्ज कर सकेंगे.
स्मार्ट मीटर की खास बात
- एक चॉबी होगी, इससे रिचार्ज कराया जाएगा. इसके बाद ए, बी, सी कोड जनरेट होंगे. 20 अंकों का यह कोड कंज्यूमर को एंटर करना होगा, जिससे मीटर चालू हो जाएगा.
- डिस्प्ले यूनिट इसमें कंज्यूमर ने लास्ट रिचार्ज कब किया है, इसकी डेट, टाइम, अमाउंट मालूम होगा. करंट बैलेंस कितना है, यह भी उपभोक्ता देख सकेंगे.
- स्मार्ट मीटर में ब्लूटूथ भी रहेगा. मोबाईल से जोडक़र यूपीआई के जरिए रिचार्ज किया जा सकेगा.
- एक मीटर टर्नर होगी, इसमें खंभ से आने वाली सर्विस केबल जोड़ी जाएगी.
- मीटर में गोले सामान एक ऑप्टिकल पोर्ट होगा. मीटर के अंदर एमआरआई जैसा स्कैन हो सकेगा. हालांकि इसका उपयोग उपभोक्ता नहीं कर सकेंगे.
बिजली कंपनी को होगा यह फायदा
स्मार्ट मीटर की वजह से बिजली कंपनी को भी बहुत फायदा है. पहला कई इलाकों में बिजली होती है, लेकिन स्मार्ट लगने के बाद बिजली चोरी रुक सकेगी. अभी कई उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं करते, स्मार्ट मीटर लगने के बाद ये समस्या ही खत्म हो जाएगी. बिजली उपभोक्ताओं तक पहुंचती है, तब ट्रांसमिशन लॉस होता है, अभी भी लगभग 3 प्रतिशत हानि होती है.
पुलिस की मौजूदगी में की मारपीट
मामूली कहासुनी पर भंगेल के रहने वाले कुछ दबंग लोगों ने बाहर से आकर अपना जीवन पालन पोषण करने वाले लोगों के साथ पुलिस की मौजूदगी में लाठी डंडे और लात घूंसे से की मारपीट ,वायरल वीडियो में दबंगों ने महिला की भी नहीं की शर्म ,महिलाओं के साथ भी की मारपीट.
ये भी पढ़ें: उम्मीद यूपी से भी थी, लेकिन आई मध्य प्रदेश में 'भगवा लहर', जानिए क्यों?