MP News: सीमा पर जवानों के साथ पहरा देने वाले डॉग्स ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, लोगों ने दातों तले दबाई उंगली
Bhopal: आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए 151 सीमा सुरक्षा बल द्वारा भोपाल में शानदार डॉग शो आयोजित किया गया. जिसमें डॉग्स ने तरह-तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाए.
![MP News: सीमा पर जवानों के साथ पहरा देने वाले डॉग्स ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, लोगों ने दातों तले दबाई उंगली bhopal ssb organises dog show to show skills of dog on duty with jawans ANN MP News: सीमा पर जवानों के साथ पहरा देने वाले डॉग्स ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, लोगों ने दातों तले दबाई उंगली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/0d9bba6934a95889954153690f6504ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bopal SSB Dog Show: आजादी का अमृत महोत्सव के यानि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र और राज्य एजेंसियों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी श्रृंखला में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए 151 सीमा सुरक्षा बल (SSB) द्वारा शानदार डॉग शो आयोजित किया गया. जिसमें डॉग्स ने तरह-तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाए. बल के अजय कुमार, समादेष्टा और विजेन्द्र सिंह, उप-समादेष्टा द्वारा भोजपाल महाउत्सव, भेल दशहरा मैदान भोपाल में डॉग के प्रदर्शन को प्रस्तुत किया.
प्रदर्शन के समय मौजूद थे बड़े अधिकारी
सीमा सुरक्षा बल के डॉग ट्रेनर द्वारा राज्य के सम्मानित प्रशासनिक अधिकारी, केंद्र सरकार के अधिकारी और स्थानीय नागरिक भोपाल की उपस्थिति में डॉग प्रशिक्षण का यह प्रदर्शन अद्भुत और शानदार रहा. डॉग ने एक्रोबैटिक स्टंट को शानदार तरीके सेकरते हुए भीड़ से जोरदार तालियां बटोरीं. इस शो ने दर्शकों को अपने आकर्षक करतब से मंत्रमुग्ध कर दिया.
ये डॉग्स जवानों के साथ सीमा पर देते हैं पहरा
प्रशिक्षित सीमा सुरक्षा बल के डॉग स्क्वाड के मेंबर्स पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा पर बॉर्डरमैन की ड्यूटी के दौरान बहुत मददगार होते हैं. इन प्रदर्शनों को देखकर लोग काफी खुश थे.वहां मौजूद लोग तालियों की गड़गड़ाहट से बल और डॉग्स का हौसला बढ़ा रहे थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)