Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक आवारा कुत्ते के आतंक से लोग काफी परेशान हो गए हैं. मंगलवार (9 जनवरी) की रात को एक काले रंग के कुत्ते ने एमपी नगर जोन वन स्थित प्रेस कॉम्प्लेक्स में 21 लोगों को काटा है. कुत्ते के हमले में घायल हुए लोग एक के बाद एक नजदीकी जेपी अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि घायलों की संख्या अधिक होने से यहां रैबीज इंजेक्शन भी कम पड़ गए. 


एमपी नगर जोन वन प्रेस कॉम्प्लेक्स में रात 8 बजे के बाद लोग दुकान बंद कर और अपने ऑफिस से घर लौटने के लिए निकले थे. इसी दौरान एक काले रंग का आवारा कुत्ता कई लोगों को काट कर घायल कर दिया. वहीं कुत्ते के झपट्टा मारने की वजह से लोग अपने दो पहिया वाहनों से गिरकर भी चोटिल हो गए हैं. कुत्ते के काटने के बाद लोग नजदीकी जेपी अस्पताल पहुंचे. 


अन्य कुत्तों को भी काटा
जेपी अस्पताल में मौजूद डॉक्टर के अनुसार एक के बाद एक लोग कुत्ते के काटने के शिकार होकर आ रहे थे. 16 लोगों की एंट्री तो रजिस्टर में है, जबकि पांच लोग बिना एंट्री कराए ही चले गए थे. जानकारी के अनुसार यह काले रंग का कुत्ता पागल हो गया है और अब यह लोगों को अपना शिकार बना रहा है. साथ ही यह कुत्ता कल अन्य कुत्तों पर भी हमला कर रहा था. बताया जा रहा है कि इस कुत्ते ने अन्य 7-8 कुत्तों को भी काटा है. 


दूसरे कुत्तों में भी फैल सकता है संक्रमण
ऐसे में आशंका है कि इन कुत्तों में भी रैबीज का संक्रमण फैल सकता है. समय रहते ही इन कुत्तों का इलाज नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में ये कुत्ते भी लोगों के लिए खतरा बन सकते हैं. वहीं इससे पहले गुना में एक दिन में कुत्तों ने 21 लोगों को अपना शिकार बनाया था, जबकि बीते नवंबर के एक महीने में इन आवारा कुत्तों के काटने से 561 लोग अस्पताल पहुंचे थे.



ये भी पढ़ें:


Ram Mandir Inauguration: रामलला प्राण प्रतिष्ठा में नहीं शामिल होंगे शिवराज सिंह चौहान, समारोह को लेकर क्या बोले कमलनाथ?