Bhopal News: 10 दिन से स्ट्रीट लाइट्स बंद होने पर विकास मंत्री ने अधिकारियों की लगाई क्लास, बोले- जल्द चालू कराएं
भोपाल के सड़कों पर स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही हैं. जिसको लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अफसरों को साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि जल्द स्ट्रीट लाइट चालू करें.
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कई हिस्सों की सड़क बत्ती लगभग दस दिनों से गुल है और रात में इन इलाकों की सड़कें अंधेरे में डूबी रहती हैं. यह मामला सामने आने पर प्रभारी मंत्री और नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अफसरों की क्लास ली. साथ ही स्ट्रीट लाइट को चालू करने के निर्देश दिए. राजधानी के 20 से ज्यादा इलाकों की बीते दस दिन से सड़क बत्ती बंद है. इसकी वजह नगर निगम द्वारा बिजली कंपनी के बिल का भुगतान न करना रहा. निगम पर बिजली कंपनी का बीते दो महीने का लगभग 28 करोड़ रुपये बकाया है, जिसमें से कुछ राशि ही निगम ने जमा की, जिस पर बिजली कंपनी ने सड़क बत्ती के कनेक्शन काट दिए.
नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अफसरों को दिए निर्देश
जिन इलाकों की सड़क बत्ती के कनेक्शन काटे गए थे, उनमें से कई इलाकों से सरकार के मंत्रियों और अफसरों को गुजरना होता है. मगर दस दिन से सड़क बत्ती गुल है. यहां से गुजरने वालों को अंधेरे के चलते कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है. राजधानी में बंद स्ट्रीट लाइट को संबंध में नगरीय विकास एवं आवास और जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली. मंत्री सिंह ने कलेक्टर अविनाश लवानिया, निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी समेत बिजली कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजधानी की सभी स्ट्रीट लाइट आज से सुचारू हो जाएं. आगे से ऐसी स्थिति न बने.
Bhopal News: सीएम शिवराज की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक, उज्जैन-इंदौर टोल प्लाजा होगा यूजर फ्री
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि इस तरह के कोई भी मामले हों तो संबंधित विभाग कलेक्टर को अवगत कराएं. कलेक्टर इस विषय को देखेंगे और चर्चा कर रास्ता निकालेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों विभाग सरकार के हैं, समन्वय बना कर कार्य करें. यह मामला लोगों की सुरक्षा से भी जुड़ा है. अधिकारियों ने मंत्री सिंह को आश्वस्त किया कि आगे से ऐसी स्थिति नहीं बनेगी.