Bhopal Suicide Case: भोपाल के रातीबड़ थाना इलाके में बीते दिनों हुई सामूहिक आत्महत्या मामले में एसआईटी को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है. इसमें मृतक भूपेन्द्र के मोबाइल फोन की जांच की गई तो मालूम हुआ कि मरने से पहले उसने पूरा डाटा डिलीट कर दिया था. हालांकि, साइबर फॉरेंसिक मोबाइल डाटा को रिकवर करने की कोशिश में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि डाटा रिकवरी करने में तीन से चार दिन का समय लग जाएगा.


यह जानकारी सामने आई थी कि साइबर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों से बचने के लिए मृतक भूपेन्द्र विश्वकर्मा ने अपने मोबाइल के सभी एप्लीकेशन डिलीट कर 
दिए थे. आरोपियों ने उसका मोबाइल और लैपटॉप मिरर एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद हैक कर लिया था. आरोपी भूपेन्द्र की हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे. 


भूपेंद्र को थी फोन हैकिंग की आशंका
बताया जा रहा है कि मोबाइल हैकिंग का पता पता भूपेन्द्र को पहले से ही लग गया था. वह जानता था कि उसका लैपटॉप मिरर एप्लीकेशन के जरिए हैक कर लिया गया है. इसलिए मृतक भूपेन्द्र ने सभी डाटा डिलीट कर दिया था. इसके बावजूद आरोपी उसके परिजनों के ऑफिस में काम करने वाले अधिकारियों के फोटो को फोटोशॉप से तस्वीर बनाकर वायरल कर रहे थे. इन सभी के चलते भूपेन्द्र हिम्मत हार गया और आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर हुआ.


भूपेंद्र विश्वकर्मा परिवार की आत्महत्या मामले में जांच में जुटी भोपाल साइबर पुलिस इस डाटा को रिकवर करने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि डाटा रिकवर करने में संभवत: तीन से चार दिन का समय लगेगा. हालांकि इधर भूपेन्द्र के परिजन अब भी इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की जिद पर अड़े हुए हैं. 


पत्नी-बच्चों सहित कर ली थी आत्महत्या
भोपाल के रातीबड़ क्षेत्र की शिव विहार कालोनी निवासी 38 वर्षीय भूपेन्द्र विश्वकर्मा, उनकी पत्नी रितु (35), बेटे ऋतुराज (3) और ऋषिराज (9) के शव गुरुवार की सुबह उनके घर मिले थे. पति-पत्नी के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले थे, जबकि बच्चों की मौत जहर देने से हुई थी. भूपेन्द्र ने दोनों बच्चों और पत्नी के साथ देर रात सेल्फी कैप्चर की थी.


कोल्ड ड्रिंक (माजा) में सल्फास लिमाकर दोनों बच्चों को पिता दी थी. इसके बाद भूपेन्द्र और उसकी पत्नी रितु बच्चों के पास ही बैठे रहे, जब उन्हें दोनों बच्चों की मौत होने की पुष्टी हुई तो भूपेन्द्र व उसकी पत्नी ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी.


यह भी पढ़ें: MP Elections: चुनाव से पहले 40 करोड़ रुपये का हवाई सफर करेंगे CM शिवराज के मंत्री, सामने आई यह वजह