शिक्षक भर्ती में 20 हजार पदवृद्धि की मांग, ताली और थाली बजाकर भोपाल में अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
Bhopal Protest: भोपाल में वेटिंग शिक्षक भर्ती संगठन के सदस्यों ने वर्ग-1 शिक्षक भर्ती 2023 में 20 हजार पदवृद्धि की मांग को लेकर रैली निकालकर प्रदर्शन किया.
MP Protest: कोरोना काल के बाद एक बार फिर राजधानी भोपाल में ताली और थाली के साथ प्रदर्शन ने कोरोना काल के पुराने और बुरे दिनों की याद दिला दी है. दरअसल, यह ताली और थाली का प्रदर्शन वेटिंग शिक्षक भर्ती संगठन के सदस्यों द्वारा भोपाल में किया गया है. प्रदेश में वर्ग-1 शिक्षक भर्ती 2023 में 20 हजार पदवृद्धि की मांग को लेकर संगठन ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया.
बता दें वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 में 20 हजार पदवृद्धि की मांग के लिए भोपाल में वेटिंग शिक्षक संघ वर्ग 1 शिक्षक भर्ती संगठन ने भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 01 से बीजेपी कार्यालय होते हुए वल्लभ भवन तक रैली निकाली.
हालांकि इस प्रदर्शन से पहले संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से अनुमति के लिए आवेदन भी दिया था. वेटिंग शिक्षक संगठन के सदस्यों का कहना है कि शिक्षक भर्ती वर्ग-1, 2023 के वेटिंग शिक्षक हैं. भर्ती में पदों की संख्या अत्यंत कम होने में आने वाले अभ्यार्थियों का भी चयन नहीं हो सकेगा और विभाग में हजारों पद रिक्त हैं, जिसके लिए हम वेटिंग शिक्षक रैली निकालकर सरकार का ध्यान आकर्षित करा रहे हैं.
मीडिया से चर्चा में संगठन की सदस्य महिलाओं ने बताया कि अभी उन्होंने पेपर में निकाला कि दिसंबर में 11 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी तो हमारा कहना है कि पहले जो चयनित शिक्षक है, उनकी भर्ती की जाना चाहिए. उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 60 हजार भर्ती की बात कही थी तो कहां भर्ती की गई.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)