(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: भोपाल से पकड़े गए आतंकियों की इस राज्य से हो रही थी फंडिग, पुलिस छानबीन के लिए हुई रवाना
Bhopal में पकड़े गए चार आतंकवादियों की कोलकाता से फंडिग किये जाने की जानकारी सामने आई है. इस मामले में दो लोगों की संलिप्तता सामने आई है, वहीं भोपाल पुलिस प्रकरण की जांच के लिए कोलकाता रवाना हो गई है.
Bhopal Terrorist Funding Linked To West Bengal: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में गिरफ्तार जमाते मुजाहिद्दीन के आतंकवादियों को लेकर हर दिन बड़ा खुलासा हो रहा है. इसी क्रम में गिरफ्तार आतंकवादियों को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल आतंकवादियों की फंडिंग कोलकाता व पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों से की जा रही थी. मामले में दो लोगों की संलिप्तता सामने आई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए एमपी पुलिस पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गई है.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि आतंकवादियों की फंडिंग पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और अन्य जगहों से की जा रही थी. इसमें दो लोगों की संलिप्तता अभी पाई गई है. हमारी टीम कोलकाता रवाना हो गई है. जिन लोगों ने भी इन आतंकवादियों की मदद की है उनको भी जल्द पकड़ा जाएगा.
दलालों की मदद से भारत में घुसे थे आतंकी
गौरतलब है कि मंगलवार को भी आतंकवादियों को लेकर बड़ी बात सामने आई थी, जिसमें उनके भारत आने के रास्ते के बारे में सनसनीखेज खुलासा हुआ था. आतंकवादियों ने पूछताछ में बताया था कि हम त्रिपुरा के रास्ते भारत में घुसपैठ की थी. भारत आने के लिए आतंकवादियों ने दलालों को प्रति व्यक्ति 4-4 हजार रुपये दिए थे. दलालों ने ही सभी आतंकवादियों को सीमा पार करने में मदद की थी. यह दलाल बांग्लादेश और भारत दोनों तरफ के हैं.
फजहर अली उर्फ मेहमूद पिता अशरफ, इल्जाम मोहम्मद अकील उर्फ अहमद पिता नूर अहमद शेख, जहूरुद्दीन उर्फ इब्राहिम उर्फ मिलोन पठान उर्फ जौहर अली पिता शाहिद पठान, फजहर जैनुल आबदीन उर्फ अकरम हसन उर्फ हुसैन पिता अब्दुल रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह चारों बांग्लादेशी आतंकवादी हैं.
यह भी पढ़ें-
MP News: देवास BNP से 1 करोड़ का कैश उड़ाने वाले अधिकारी को मिली सजा, न्यायालय ने सुनाया ये फैसला