शातिर चोर भोपाल में करते थे हाथ साफ, सोने-चांदी के जेवरात सहित 50 लाख रुपये का सामान जब्त
Bhopal Thief Busted: UP के बदमाश भोपाल में चोरी करते पकड़े गए. पुलिस ने उनके पास से सोने-चांदी के जेवरात सहित 50 लाख रुपये का सामान जब्त किया है.
Bhopal Crime News: उत्तर प्रदेश के शातिर बदमाश मध्य प्रदेश के भोपाल में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने ऐसे ही एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 34 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात सहित 50 लाख रुपये का सामान जब्त किया है.
बता दें कि 25 अगस्त की रात 2 बजे महोबा निवासी आरोपी नसीर खान संदिग्ध हालत में वारदात करने की नियत से घूम रहा था. इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी. उसके पास से दो कारतूस जब्त किए गए.
आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने साथी अफरोज के साथ चोरी के लिए क्षेत्र में घूमना बताया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एवं माल मुजरिम की पतारसी के लिए पुलिस आयुक्त पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिए गए.
जिसके पालन में पुलिस उपायुक्त जोन 3 रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शालिनी दीक्षित द्वारा एसीपी शाहजानाबाद निहित उपाध्याय के निर्देशन में थाना स्टाफ की टीम गठित की. पूर्व में घटित हुई चोरी की घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर कद काठी सन्देही से मिलती जुलती होने पर सख्ती के साथ पूछताछ की.
अपराधियों का आपराधिक रिकार्ड
1. अफरोज खान निवासी परवा खेड़ा थाना ईटखेड़ी भोपाल के विरुद्ध शहर भोपाल के अलग अलग थानों में करीब एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है. कई थानों में आरोपी के स्थाई वारंट लंबित है जिनकी भी जानकारी एकत्रित की जा रही है. आरोपी झांसी उत्तर प्रदेश के थाना सिपरी बाजार के पूर्व के कई मामलों में फरार चल रहा है, जिसके विरूद्ध भोपाल शहर के थाना गौतम नगर, अशोका गार्डन, ऐशबाग, पिपलानी, कोहेफिजा, थाना क्राइम ब्रांच एवं थाना बैरागढ़ में अपराध दर्ज है.
2. नसीर खान निवासी ग्राम पनवाड़ी महोबा उत्तर प्रदेश जो की अफरोज का भांजा लगता है तथा अपने मामा के साथ मिलकर लगातार नकबजनी की घटनाएं घटित कर रहा है जिसके विरूद्ध कोतवाली ललितपुर में चोरी का अपराध पंजीबद्ध है.
3. अलीम खान निवासी झांसी उत्तर प्रदेश जो कि आरोपी अफरोज का साथी है, जिसके विरूद्ध ललितपुर एवं झांसी में चोरी नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध है.
4. मुख्य आरोपी अफरोज झांसी, ललितपुर, महोबा से मजदूरी का बोलकर आदमी बुलाता है जो ग्राम पटवा खेड़ा थाना ईंटखेड़ी क्षेत्र में रुकते हैं, जो दिन में रेकी कर रात्रि में घटना को अंजाम देते हैं.
5. आरोपी अफरोज द्वारा अलीम के साथ झांसी में भी सोने चांदी के आभूषण बेचना बताया है जिसकी तस्दीक की जाएगी.
चोरी करते ही कपड़े बदल लेते थे आरोपी
आरोपी तथा उसके साथी हमेशा मुंह पर नकाब लगाकर चोरी करता, जिस रास्ते से आता था कभी उस रास्ते से वापस नहीं जाता था. वह हमेशा चोरी के दौरान अतिरिक्त कपड़े पहने रहता था और घटनास्थल के आसपास पहुंचने के बाद कुछ देर घूम कर कपड़े बदल लेता था. वह चोरी करने के बाद पुन: कपड़े बदल लेता था. ताकी सीसीटीवी फुटेज देखने पर अलग अलग कपड़े देखकर पुलिस भ्रमित हो जाए.
ये भी पढ़ें: कटनी में जुलूस-प्रदर्शन पर रोक, जीआरपी थाने में बर्बरता पर जीतू पटवारी ने साधा निशाना, क्या बोले कमलनाथ?