Bhopal Aalmi Tablighi Ijtema: राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी में आयोजित हो रहे है आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आज तीसरा दिन है. रविवार होने के चलते आज करीब 7 से 8 लाख लोगों के आने का अनुमान है तो वहीं इज्तिमा में पाकिस्तान को छोडक़र करीब 23 देशों से 142 से भी ज्यादा जमाती आए हैं. विदेशी जमातियों के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी रखी गई है. 50-50 वॉलेटियर इनकी देखरेख में है तो वही पुलिस भी पैनी नजर रख रही है. 


इज्तिमा कमेटी के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. उमर हफीज के अनुसार इस वर्ष इज्तिमा में 23 देशों से 142 जमाती आए हैं. विदेशी जमातियों के लिए 3 लेवल की सिक्योरिटी है, जिसमें हर लेवल में 50-50 वॉलंटियर्स तैनात हैं. इनकी ड्यूटी 8-8 घंटे रहती है. वहीं यहां मौजूद पुलिस चौकी से भी विशेष नजर रखी जा रही है. जो भी विदेशी जमात आ रही है, भारत उनका मेजबान है. यहां उन्हें कोई भी परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है.


इन देशों से आए जमाती
फ्रांस से 1, मिस्र-2, सूडान-3, उज्बेकिस्तान-1, मलेशिया-02, जर्मनी-01, बांग्लादेश-09, सऊदी अरब-9, किर्गिस्तान-28, मोरक्को-20, म्यांमार-31, ट्यूनीशिया-01, केन्या-01, इंडोनेशिया-12, ऑस्ट्रेलिया-01, सिंगापुर-02, इराक-01, यूके-02, सेनेगल-01 और थाईलैंड से 02 लोग आए हैं. इस तरह 23 देशों के 142 से अधिक जमाती शामिल हुए हैं. 


नमाज का समय
फजर की नमाज सुबह 6.15 बजे हुई, जबकि जौहर की नमाज दोपहर 1.30 बजे, असर की नमाज शाम 4.15 बजे, मगरिब की नमाज शाम 5.40 बजे और ईशा बयान पूरा होने के बाद होगी. बता दें आज रविवार होने की वजह से 7-8 लाख लोगों के आने का अनुमान है. लोगों के आने का सिलसिला जारी है. भोपाल की सडक़ों पर लोग ही लोग नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: विदेश दौरे से लौटने के बाद एक्टिव मोड में नजर आए CM यादव, खाद वितरण, कालाबाजारी को लेकर कही ये बात