Bhopal Threaten to Blow Up Schools: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के कई स्कूलों को शुक्रवार को फर्जी ई-मेल से धमकी वाले ई-मेल मिले, जिससे छात्र और स्कूल प्रबंधन कई घंटों तक दहशत में रहे. पुलिस ने मामले को लेकर ये जानकारी दी है. हालांकि, राज्य पुलिस की तरफ से घंटों तलाशी के बाद भी कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. धमकी भरे ई-मेल प्राप्त करने वाले अधिकांश स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) के अंतर्गत आते हैं, जहां कक्षा 12 के छात्र शुक्रवार को अपनी अंतिम परीक्षा दे रहे थे.


ई-मेल में कही गई ये बाद 
स्कूल के अधिकारियों द्वारा प्राप्त ई-मेल में लिखा था कि "तुम्हारे स्कूल में दो शक्तिशाली बम हैं, तुरंत पुलिस को बुलाओ..ये कोई मजाक नहीं है, दोहराता हूं, ये मजाक नहीं है. सैकड़ों जिंदगियां मौत के अधर में लटकी हुई हैं, जल्दी से काम करो, क्योंकि अभी भी समय है वरना सब खत्म हो सकता है. ये मत कहना कि आपको चेतावनी नहीं दी गई थी. अब सबकुछ सिर्फ आप पर निर्भर करता है."


50 धमकी भरे ई-मेल मिले
ई-मेल प्राप्त करने के तुरंत बाद, अधिकारियों ने पुलिस को सतर्क किया और तत्काल तलाशी अभियान के लिए अनुरोध किया. एक स्कूल के प्रिंसिपल ने टीटी नगर पुलिस स्टेशन को लिखा, "हमें नियमित अंतराल पर लगभग 50 धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए, जिसमें कहा गया कि हमारे स्कूल में 2 बहुत शक्तिशाली बम हैं. हमारे स्कूल में कक्षा 12 के छात्रों की अंतिम परीक्षा चल रही है, इसलिए आपसे अनुरोध है कि कृपया जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करें."


तलाशी अभियान के दौरान कुछ नहीं मिला
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूलों में बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ तलाशी अभियान शुरू किया. हालांकि कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. बाद में, पुलिस आयुक्त मकरंद देवस्कर ने मीडिया को बताया कि ये एक नकली बम की धमकी थी और तलाशी अभियान के दौरान कुछ भी बरामद नहीं हुआ है.


ई-मेल भेजने वाले की तलाश जारी 
देवस्कर ने कहा, "साइबर पुलिस स्कूलों को ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है. जो कोई भी दहशत पैदा करने में शामिल पाया जाएगा, उसे कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा." ये नकली बम की धमकी अप्रैल में बेंगलुरु के कई स्कूलों को मिली धमकी के समान थी.


भोपाल रेलवे स्टेशन को उड़ाने की दी गई थी धमकी 
बता दें कि, इस महीने की शुरूआत में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर महिला हेल्पलाइन सहित हेल्पलाइन नंबरों पर कम से कम 50 कॉल किए, जिसमें भोपाल रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई, जिससे दहशत फैल गई थी. हालांकि, ये एक धोखा निकला था.


ये भी पढ़ें:


MP News: तमिलनाडु के सांसद ने मध्य प्रदेश की बलात्कार पीड़िता की मदद, राजनीति पर कही यह बात


MP News: स्थानीय निकाय चुनाव में 27 फीसदी आरक्षण की मांग, पिछड़ा वर्ग महासभा 21 मई को बुलाया एमपी बंद