Bhopal Latest News: मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही है. आधुनिक संसाधनों से लेस भोपाल पुलिस से अपराधी अब बच नहीं पा रहे हैं. वारदात के महज चंद दिनों में ही पुलिस बड़े से बड़े मामलों के खुलासे कर दे रही है और आरोपियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचा दे रही है. महज एक पखवाड़े में भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन बड़ी वारदातें घटित हुई, जिनमें पुलिस ने आठ दिन के भीतर आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया.


बता दें इस पखवाड़े में सबसे पहली वारदात शराब कारोबारी के दफ्तर में हुई थी. यहां आरोपियों ने कट्टे की नोंक पर 12 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. जबकि दूसरी घटना कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के बंगले पर हुई थी और तीसरी बड़ी घटना ज्वेलरी शॉप पर हुई थी. फिलहाल तीनों ही मामलों के आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं. 


दरअसल, भोपाल के पॉश रचना टॉवर में एक शराब कंपनी के दफ्तर से 12 लाख रुपये की लूट हुई थी. इस मामले में पुलिस ने महज आठ दिन के भीतर शराब कंपनी के पूर्व कर्मचारी (ड्राइवर) सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से लूट के 11 लाख रुपये के साथ-साथ वारदात में शामिल एक दो पहिया वाहन और देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए. भोपाल पुलिस ने 24 घंटे जांच करते हुए और 500 से अधिक सीसीटीवी खंगालने के बाद इस मामले का खुलासा किया. 


विधायक के बंगले पर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के चार इमली स्थित बंगले पर चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदेही अंकित गुजरे को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. पूछताछ में उसने अपने दो साथियों दीपक मंडल और विजय डिंडोरिया के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. 


पुलिस ने आरोपी अंकित गुजरे निवासी बालाजी नगर नीलबड़ की निशानदेही पर उसके एक अन्य साथी दीपक मंडल निवासी विश्वकर्मा नगर हबीबगंज को हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपियों से विधायक जयवर्धन सिंह के बंगले से चोरी किए गए 10 हजार रुपये, लैपटॉप और जेवरात जब्त किए. 


अग्रिवीर ने की थी भोपाल में लूट
इसके अलावा राजधानी भोपाल के बाग सेवनिया थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स शॉप में पिस्टल और चाकू की नोक पर लूट की वारदात हुई थी. इस मामले का भी चंद रोज में ही भोपाल पुलिस ने खुलासा कर दिया. इसमें आरोपी आकाश राय पिता पुरूषोत्तम राय, मोहित सिंह बघेल पिता सुरेन्द्र सिंह बघेल, विकास राय पिता पुरूषोत्तम राय, मोनिका राय पत्नि अमित राय, अमित राय पिता प्रेमनारायण राय, गायत्री राय पिता पुरूषोत्तम राय, अभय मिश्रा पिता जय प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया.



ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप केस से सबक, मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में टाइट होगी सुरक्षा, लगेंगे CCTV