MP News: राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिलों से फ्लाइट से गोवा जाने वाले यात्रियों को अब इंदौर एयरपोर्ट जाने की जरुरत नहीं है. उन्हें यह सुविधा भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से ही मिलने जा रही है. आज 1 दिसंबर से भोपाल से गोवा फ्लाइट का शुभारंभ होने जा रहा है. इसके साथ ही दिसंबर महीने में चार अन्य उड़ानों की भी सुविधा मिलने जा रही है.
राजाभोज एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस कंपनी 1 दिसंबर से गोवा के लिए फ्लाइट का संचालन शुरू किया जा रहा है और एअर इंडिया एक्सप्रेस 15 दिसंबर से बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद के लिए चार नई उड़ाने शुरू करने जा रही है. आज 1 दिसंबर से गोवा उड़ान के लिए कंपनी ने पहले ही बुकिंग शुरू कर दी थी. हालांकि एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों की बुकिंग शुरू नहीं हो सकी है. कंपनी का दावा है कि इन उड़ानों की बुकिंग भी जल्द शुरू होगी.
44 फ्लाइट का होगा आवागमन
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार एअर इंडिया एक्सप्रेस 15 जनवरी से एक ओर नई उड़ान दिल्ली के लिए शुरू करने जा रहा है. इसके बाद राजाभोज एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या 22 हो जाएगी, इस तरह यहां से प्रतिदिन 44 फ्लाइट्स का आवागमन होने लगेगा. वर्तमान में यहां से 17 उड़ानें हैं.
गोवा उड़ान का शेड्यूल
1 दिसंबर से शुरू हो रही भोपाल-गोवा उड़ान का शेड्यूल इस प्रकार है. फ्लाइट संख्या 6ई-366 गोवा से दोपहर 1 बजे उड़ान भरेगी जो 2.50 बजे भोपाल आएगी, जिसका फेयर 5,335 रहेगा. इसी तरह फ्लाइट संख्या 6ई-367 का भोपाल से डिपार्चर समय दोपहर 3.20 बजे, जो गोवा में शाम 5.10 बजे उतरेगी, जिसका फेयर 5,588 रुपए रहेगा.
एअर इंडिया एक्सप्रेस का शेड्यूल
फ्लाइट संख्या 1251-1252 दिल्ली से अराइवल सुबह 7.10 बजे, डिपार्चर 7.55 बजे. फ्लाइट संख्या 2505-2506 बेंगलुरू से सुबह 9.30 बजे, डिपार्चर सुबह 10 बजे. फ्लाइट संख्या 1251-1252 मुंबई से सुबह 11.50 बजे डिपार्चर दोपहर 12.25 बजे. फ्लाइट संख्या 2682-2683 हैदराबाद से दोपहर 2 बजे डिपार्चर दोपहर 2.30 बजे. यह सभी फ्लाइट 15 दिसंबर से शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: विदेश दौरे से लौटने के बाद एक्टिव मोड में नजर आए CM यादव, खाद वितरण, कालाबाजारी को लेकर कही ये बात