Bhogal To Goa Flight: राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिलों के यात्रियों को अब फ्लाइट से गोवा जाने के लिए इंदौर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इंडिगो यह सुविधा अब भोपाल एयरपोर्ट पर ही उपलब्ध कराने जा रही है. सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से गोवा की फ्लाइट मिलेगी.
बता दें कि 23 मई से इंडिगो भोपाल-गोवा की फ्लाइट शुरु करने जा रही है. यह फ्लाइट गोवा में शुरु हुए मोपा एयरपोर्ट से संचालित होगी. शुरुआत में यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मिलेगी. राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 12.10 बजे यह फ्लाइट टेकऑफ होगी. शुरुआत में भोपाल से गोवा का किराया 4 हजार 88 रुपए तय किया गया है.
डिमांड आई तो प्रतिदिन मिलेगी सुविधा
एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए भोपाल से गोवा की फ्लाइट शुरु की जा रही है. उन्होंने बताया कि शुरुआत में यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को मिलेगी, लेकिन डिमांड आई तो इस फ्लाइट को प्रतिदिन किया जाएगा. डायरेक्टर अवस्थी का कहना है कि फ्लाइट की बुकिंग शुरु कर दी गई है. इधर अब भोपाल से ही जयपुर के लिए भी फ्लाइट मिल सकेगी. 13 अप्रैल से इसका संचालन होगा. शुरुआत में यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को मिलेगी. एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार कंपनी ने इस फ्लाइट का स्लॉट प्रतिदिन लिया है, संभवत: मई महीने से इस फ्लाइट का संचालन प्रतिदिन हो सकेगा.
गोवा फ्लाइट का शेड्यूल
फ्लाइट क्रमांक 6ई-6971 गोवा से भोपाल के लिए सुबह गोवा से 9.35 बजे डिपार्चर करेगी और अराइवल सुबह 11.40 पर होगा. मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होने वाली फ्लाइट का किराया 4088 रुपए. इसी तरह फ्लाइट क्रमांक 6ई-6972 भोपाल से गोवा, डिपार्चर दोपहर 12.10 बजे, अराइवल दोपहर 2.05 बजे, दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को संचालित होने वाली फ्लाइट का किराया किराया 4390 रुपए निर्धारित है.
ये भी पढ़ें: Ladli Bahna Yojana: आज से शुरू होगी 'लाडली बहना योजना', आवेदन देने के लिए महिलाओं को करना होगा ये काम