Bhopal News: भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव, घर से निकलने से पहले देख लें रूट डायवर्जन मैप
मध्य प्रदेश का आज स्थापना दिवस है. भोपाल में आज शाम पांच बजे लाल परेड ग्राउंड के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज शाम पांच बजे से जो रूट परिवर्तन किया जा रहा है.
![Bhopal News: भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव, घर से निकलने से पहले देख लें रूट डायवर्जन मैप Bhopal Today is Madhya Pradesh foundation day for which traffic has been diverted ANN Bhopal News: भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव, घर से निकलने से पहले देख लें रूट डायवर्जन मैप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/6d1afa1d7ed0efd8933b7a00eaa589391664774409670234_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर आज से आयोजित होने जा रहे मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के लिए आज शाम पांच बजे से लाल परेड ग्राउंड के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज शाम पांच बजे से जो रूट परिवर्तन किया जा रहा है. उसके मुताबिक लिली टॉकीज चौराहा से रोशनपुरा की ओर जाने वाली जीप, कार और दोपहिया वाहन पीएचक्यू तिराहे से खटलापुरा रोड होकर पुराना मछलीघर तिराहा, के. एन प्रधान बाणगंगा चौराहा होकर न्यू मार्केट रोशनपुरा की ओर आवागमन कर सकेंगे. इसी तरह शाम चार बजे से डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय की ओर, लिली टॉकीज चौराहे से पीएचक्यू की ओर, पॉलिटेक्निक चौराहे से केएन प्रधान की ओर, रोशनपुरा से पुराना कंट्रोल तिराहे की ओर पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे.
इधर भारत टॉकीज से पीएचक्यू होकर रोशनपुरा, टीटी नगर की ओर जाने वाली मिनी बस, फीडर बस, बीसीएलएल बसें, लोडिंग एवं अन्य भारी और मध्यम वाहन भारत टॉकीज से पुल बोगरा होते हुए प्रभात चौराहा से सुभाष नगर ओवर ब्रिज का उपयोग कर मैदा मिल, केन्द्रीय विद्यालय-1, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने बीएसएनएल ऑफिस तिराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स तिराहा, बोर्ड ऑफिस, लिंक रोड नंबर-1 से आवागमन कर सकेंगे.
रेलवे स्टेशन जाने की व्यवस्था में भी बदलाव
ट्रैफिक पुलिस ने हबीबगंज स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाने की व्यवस्था में बदलाव किया है. रूट प्लान के मुताबिक रानी कमलापति स्टेशन के सामने मेट्रो के निर्माण कार्य के कारण स्टेशन में प्रवेश करने की व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है. नई व्यवस्था के अनुसार एक नवंबर से छह नवंबर तक पिलर नंबर 82 से पिलर नंबर 81 के बीच नवनिर्मित गेट रानी कमलापति स्टेशन में आने जाने के लिए चालू रहेगा.
यहां पार्क हो सकेंगे वाहन
आयोजन में आने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जो वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था की है उसके मुताबिक वीवीआईपी पासधारी सत्कार द्वार से प्रवेश कर अपनी वाहन वॉलीबॉल ग्राउंड से बास्केटबॉल ग्राउंड, बैंड स्कूल मैदान पुलिस आईटीआई मैदान जिम्नेजियम मैदान में पार्क कर सकेंगे. वीआईपी पास धारी एमएलए रेस्ट हाउस पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे. आमजन एमवीएम कॉलेज ग्राउंड में वाहन पार्क कर विजय द्वार से पैदल लाल परेड ग्राउंड में प्रवेश कर सकेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)