Bhopal News: भोपालवासी ध्यान दें, आज इन रास्तों पर जाने से बचें, अमित शाह के दौरे से पहले जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी
Bhopal Traffic Advisory: कार्यक्रम स्थल कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर के आसपास वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. गांधी नगर तिराहा और पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन परिवर्तित मार्ग से संचालित रहेगा.
![Bhopal News: भोपालवासी ध्यान दें, आज इन रास्तों पर जाने से बचें, अमित शाह के दौरे से पहले जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी Bhopal Traffic Advisory Ahead of Amit Shah visit Bhopal Route Diversion Plan ANN Bhopal News: भोपालवासी ध्यान दें, आज इन रास्तों पर जाने से बचें, अमित शाह के दौरे से पहले जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/25/dd8ba48c68f2f1e1b67935127366c27d1708838458953584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amit Shah Bhopal Visit: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वालों के आज जरूरी खबर है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर आज भोपाल में कई मार्ग बंद रहेंगे, जबकि कई मार्ग डायवर्ट रहेंगे. भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के आवागमन को लेकर प्लान बनाया है.
इंदौर, उज्जैन, राजगढ़-ब्यावरा की तरफ से आने वाली यात्री बसें हलालपुरा बस स्टैंड तक पहुंचेंगी. इसके आगे शहर के भीतर बसों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इसी प्रकार गांधी नगर से बेस्ट प्राइज होकर यात्री बसें नादरा बस स्टैंड तक जाएंगी. रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन परिवर्तित मार्ग से संचालित रहेगा.
वैकल्पिक मार्ग
भारत माता चौराहे से भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा, नीलबड़ तिराहा, नाथू बरखेड़ा रोड, मुंगालिया छाप, खजूरी सडक़, बायपास तिराहा से मुबारकपुर चौराहे की तरफ आवागमन किया जा सकेगा। बैरागढ़ और राजाभोज एयरपोर्ट की तरफ आवागमन करने वाले वाहन इसी मार्ग का उपयोग करेंगे. सीहोर की तरफ जाने वाले वाहन भी इस मार्ग से आना जाना करेंगे. भोपाल से सीहोर, इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा एवं एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले वाहन प्रभात चौराहा से जेके रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल से गांधी नगर होकर आवागमन करेंगे.
यहां बंद रहेगा ट्रैफिक
कार्यक्रम स्थल कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर के आसपास वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. रोशनपुरा चौराहे से भारत टॉकीज और रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले दोपहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहे से भारत टॉकीज की तरफ आवागमन कर सकेंगे. रोशनपुरा से रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली बसें अपेक्स बैंक तिराहे से लिंक रोड नंबर एक, बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी माल, प्रेस कॉम्पलेक्स, सुभाष नगर आरओबी, प्रभात चौराहा से पुल बोगरा होकर आवागमन कर सकेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)