दशहरा के जश्न के बीच भोपाल में रूट डायवर्जन, निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी
Bhopal Traffic Advisory: भोपाल में दशहरा पर 20-25 रावण पुतलों का दहन होगा और राम विजय रथयात्रा का आयोजन होगा. इस दौरान 5 बजे से 60 क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्ट होगा.
Bhopal Traffic Advisory on Dussehra 2024: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज (शनिवार, 12 अक्टूबर) दशहरा पर्व पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. कई स्थानों पर रावण दहन होगा. इस दौरान करीब 20 से 25 स्थानों रावण के बड़े पुतलों का दहन होगा. शहर में श्रीराम विजय रथयात्रा भी निकाली जाएगी.
यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. रथ यात्रा अशोक गार्डन, छोला क्षेत्र, शाहजहांनाबाद, कोतवाली, तलैया, बुधवारा, मंगलवारा, हनुमानगंज क्षेत्र से होगी गुजरेगी. साथ ही रावण दहन कार्यक्रम के चलते शाम 5 बजे से 60 क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा.
श्रीराम विजय रथ यात्रा मारवाड़ी रोड स्थित बांके बिहारी मंदिर से शुरू होगी, जो चिंतामन चौराहा, यूनानी शफाखाना तरफ से सुल्तानिया रोड, घोड़ा नक्कास, नादरा बस स्टैंड, छोला रोड, अग्रवाल धर्मशाला होते हुए छोला दशहरा मैदान में समाप्त होगी. यातायात पुलिस ने टै्रफिक को सुगम बनाने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है.
यह मार्ग रहेंगे डायवर्ट
- भानपुर चौराहे से छोला दशहरा मैदान की ओर केवल दो पहिया और हल्के चार पहिया वाहन जा सकेंगे, जो छोला दशहरा मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे. नादरा बस स्टैंड अथवा डीआईजी बंगला की ओर जाने वाले सभी वाहन बेस्ट प्राइज तिराहा, कृषि उपज मंडी, जेपी नगर तिराहा, डीआईजी बंगला चौराहा व गणेश मंदिर छोला अंडर ब्रिज से होकर नादरा की ओर जा सकेंगे.
- विदिशा या बैरसिया की ओर से नादरा और पुतली घट बस स्टैंड की तरपु जाने वाली सभी बसें भानपुर चौराहा या बेस्ट प्राइज तिराहे तक ही आ सकेंगे. शाम 6 बजे से बसें नादरा, पुतलीघर बस स्टैंड की ओर नहीं जाएंगी.
- श्रीराम विजय रथ यात्रा जब नादरा बस स्टैंड पहुंचेगी, तब भोपाल टॉकीज चौराहा एवं अल्पना तिराहा से सभी वाहन नादरा बस स्टैंड की ओर आ-जा नहीं सकेंगे.
- रथ यात्रा के छोला रोड पर प्रवेश करने पर जो लोग छोला दशहरा मैदान की ओर जाना चाहते हैं, वह काजी कैंप, डीआईजी बंगला से जेपी नगर तिराहा, कृषि मंडी के सामने से बेस्ट प्राइज होते हुए वहां पहुंच सकेंगे.
- छोला दशहरा मैदान जाने वाले वाहन रेलवे गोदाम, टिंबर मार्केट, स्टेडियम के पास पार्क होंगे.
- चेतक ब्रिज से अवधपुरी जाने वाले वाहन अन्ना नगर से दाएं मुडक़र हबीबगंज मस्जिद तिराहा फिर बाएं होकर जवाहर लाल नेहरू गुलाब उद्यान और फिर बाएं मुड़ कर भेल से अवधपुरी की ओर आवाजाही कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: 'मैं एक मतदाता हूं और मेरा अधिकार है...', हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद दिग्विजय सिंह ने EVM पर उठाया सवाल