Bhopal Traffic Advisory: पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर आज (सोमवार, 16 सितंबर) चल समारोह निकाले जाएंगे. चल समारोह को देखते हुए भोपाल यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है और कुछ रूट डायवर्ट किए गए हैं. 


पहला चल समारोह छावनी मंगलवारा से शुरू होगा, जो भारत टॉकीज चौराहा, सेंट्रल लाइब्रेरी, इतवारा, इस्लामपुरा, बुधवारा, इब्राहिमपुरा से चार बत्ती चौराहा तक पहुंचेगा. चल समारोह को देखते हुए दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक भारत टॉकीज से सेंट्रल लाइब्रेरी इतवारा की ओर, काली मंदिर तलैया से बुधवारा, कोतवाली, इब्राहिमपुरा की ओर, मोती मस्जिद से बुधवारा की ओर, भारत टॉकीज से छावनी रोड, मंगलवारा थाने की ओर सभी मध्यम, भारी वाहन नहीं जा सकेंगे. 


इनके लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है, जिसमें रॉयल मार्केट से तीन मोहरा, भोपाल टॉकीज, हमीदिया रोड और मोती मस्जिद, पॉलीटेक्निक चौराहा होकर जा सकेंगे. नादरा से अल्पना, संगम तिराहा, बजरिया तिराहा से 80 फीट रोड से नए शहर जा सकेंगे. इसी तरह न्यू मार्केट, एमपी नगर से भारत टॉकीज जाने वाले सुभाष नगर ब्रिज से प्रभात चौराहा, बजरिया तिराहा से जा सकेंगे.


यहां से निकलेगा दूसरा चल समारोह
दूसरा चल समारोह अशोका गार्डन से शुरू होगा, जो सांई बाबा मंदिर से भोपाल अकादमी स्कूल, नवीन नगर, बिस्मिल्ला कॉलोनी, अशोक विहार, परिहार चौराहा, प्रभारत चौराहा से पुल बोगदा, चर्च रोड होकर शब्बन चौराहा, पुराना एसपी ऑफिस होकर लिली टॉकीज चौराहा पर समारोह होगा. चल समारोह को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है, जिसमें प्रभात चौराहे से परिवर्तत कर आईटीआई की तरफ से आवागमन होगा. 


चल समारोह प्रभात चौराहे पर होने पर सुभाष फाटक की ओर से, परिहार चौराहे की ओर से, बोगदा पुल की ओर से परिवर्तित कर अशोका गार्डन और पंजाबी बाग होकर आवागमन होगा. इसी तरह चल समारोह बोगला पुल पर प्रभात चौराहा की ओर से, भारत टॉकीज की ओर से, जिंसी की ओर से परिवर्तित कर तैलया, लिली टॉकीज चौराहा होकर आवागमन होगा.


यह भी पढ़ें: सोयाबीन पर MSP को लेकर एमपी सरकार घिरी, उज्जैन में BKS निकालेगी 1000 ट्रैक्टरों से रैली