MP News: राजधानी भोपाल के करोंद चौराहा पर आज भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में फिल्मी सितारे भी सम्मिलित होंगे. आयोजन को देखते हुए करोंद चौराहा पर आम ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेंगे. ऐसे में यातायात पुलिस ने ट्रैफिक में बदलाव किया है.


यातायात पुलिस ने सुबह 10 बजे से इन मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. यह रोक कार्यक्रम के समापन तक जारी रहेगी. करोंद चौराहा से गांधीनगर तक भारी वाहन, बड़े यात्री वाहन (बसों) का ट्रैफिक बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा. ट्रैफिक में किसी भी तरह की परेशानी होने पर ट्रैफिक पुलिस ने हेल्प लाइन नंबर 0755-2677340, 2443850 भी जारी किया है. 


यह रहेगा परिवर्तित मार्ग



  • अयोध्या नगर से गांधी नगर जाने वाले भारी वाहन भानपुर रोटरी से विदिशा रोड, चौपड़ा कलां गांव, अब्बास नगर होकर आ-जा सकेंगे.

  • मिनाल, अयोध्या नगर की ओर से एयरपोर्ट, गांधीनगर जाने वाले छोटे वाहन बेस्ट प्राइज तिराहे से आगे करोंद की ओर परिवर्तित मार्ग से आन-जाना कर सकेंगे.

  • गांधीनगर, अब्बास नगर से करोंद, भानपुर, अयोध्या नगर की ओर जाने वाले भारी वाहन अब्बास नगर तिराहे से आगे करोंद की ओर परिवर्तित मार्ग से जा सकेंगे. यह वाहन अब्बास नगर, मीना

  • चौराहा, लांबाखेड़ा चौराहा, चौपड़ा बायपास, भानपुर होकर आगे की ओर जा सकेंगे.

  • गांधी नगर से करोंद भानपुर, अयोध्या नगर की ओर जाने वाले हल्की तीन, दो पहिया वाहन भी अब्बास नगर तिराहे से आगे करोंद की ओर बदले मार्ग से जा सकेंगे. ये वाहन गांधीनगर से नरसिंहगढ़ तिराहा, लालघाटी, रॉयल मार्केट, छोला अंडर ब्रिज से भानपुर की जा सकेंगे.

  • गांधीनगर से करोंद, भानपुर, अयोध्या नगर की ओर जाने वाले हल्के तीन, दो पहिया वाहन भी अब्बास नगर तिराहे से आगे करोंद की ओर बदले मार्ग से जा सकेंगे. यह वाहन गांधीनगर से नरसिंहगढ़ तिराहा, लालघाटी, रॉयल मार्केट, छोला अंडर ब्रिज से भानुपर की ओर जा सकेंगे.


इसे भी पढ़ें: भीलवाड़ा में सांप्रदायिक तनाव के बाद बाजार बंद, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज, हिरासत में 8 संदिग्ध