Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कई रास्ते बंद हैं, जबकि कई मार्गों को डायवर्ट किया गया है. रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का जन्मदिन है. अपने 64वें जन्मदिन के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के लिए लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का आगाज करने जा रहे हैं. योजना के लिए कार्यक्रम राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान (Jamboree Maidan) में रखा गया है. यहीं से सीएम इस योजना का लॉन्चिंग करेंगे. इस योजना के जरिए महिलाओं को 1000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. कार्यक्रम में प्रदेश भर से महिलाएं भोपाल आएंगी.
बता दें कि मध्यप्रदेश में पांच करोड़ 39 लाख 87 हजार 876 मतदाता हैं, इनमें दो करोड़ 60 लाख 23 हजार 733 महिला वोटर हैं. इन महिला वोटर्स में केवल उन्हीं विवाहित महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा, जिनके परिवार की आमदनी ढाई लाख से कम है या पांच एकड़ से कम जमीन है. 23 से 60 साल की उम्र के बीच की विवाहित, तलाकशुदा, विधवा, परित्यक्ता महिलाएं इस योजना में पात्र होंगी. हालांकि सीएम ने ये साफ किया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार के आय प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं पड़ेगी. अधिकारी खुद आपके घर पर आकर इस योजना के बारे में बताएंगे और इसका लाभ आप तक पहुंचाएंगे. सीएम ने खुद वीडियो जारी कर ये ऐलान किया है.
इन रास्तों पर सोच समझकर करें सफर
राजधानी भोपाल में आयोजन को लेकर कई रास्ते बंद हैं जबकि, कई डायवर्ट रहेंगे. यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जंबूरी मैदान में कार्यक्रम के दौरान बोर्ड ऑफिस चौराहा, गोविंदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल और अवधपुरी तिराहे के बीच ट्रैफिक का अधिक दबाव रहेगा. इसके अलावा पटेल नगर बाइपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा और पिपलानी पेट्रोल पंप तक मार्ग पर भी ट्रैफिक अधिक होगा. इस कारण इन रास्तों का टै्रफिक परिवर्तित किया गया है.
पार्किंग के लिए यह स्थान चयनित
राजधानी भोपाल में बाहर से आने वाली महिलाएं जिन वाहनों से भोपाल हाएंगी उनके वाहन गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा होते हुए अयप्पा मंदिर होकर सेंट जेवियर स्कूल के पास वाहन पार्क कर सकेंगे. जबकि अवधपुरी से आने वाले वाहन बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, ऋषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अंडरब्रिज से 10 नंबर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे. पिपलानी एवं अयोध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहे से आवागमन कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें:-