Bhopal News: भोपाल के लाल परेड मैदान की ओर जाने से बचें, जान लें शहर का ट्रैफिक डायवर्जन प्लान
Bhopal Traffic Diversion: दो पहिया और चार पहिया वाहन रोशनपुरा चौराहा से बाडग़ंगा चौराहा, केएल प्रधान तिराहा, पुराना मछली घर, खटलापुरा मार्ग, पीएचक्यू तिराहा वाले मार्ग से आवागमन कर सकेंगे.
Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, जन सहभागिता और स्वच्छ सर्वेक्षण.2023 की उपलब्धियों के प्रोत्साहन के लिए राज्य स्तरीय स्वच्छता प्रेरणा समारोह आज राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित किया जा रहा है. आयोजन में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी और प्रदेश के जन प्रतिनिधि, नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छताकर्मी, सफाईकर्मी और विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभार्थी शामिल रहेंगे. आयोजन को देखते हुए पुलिस ने टै्रफिक प्लान बनाया है. इस दौरान कई मार्ग प्रतिबंधित रहेंगे, जबकि कई वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है.
केन्द्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 और सिटी ब्यूटी कॉम्पटीशन के विभिन्न घटकों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. इसमें प्रदेश के 47 नगरीय निकाय, 4 संभाग, 3 जिले, एक राज्य और एक एसबीएम टीम सहित कुल 65 अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे. सम्मानित किए जाने वाले नगरीय निकायों से आयुक्त/मुख्य नगरपालिका अधिकारी, स्वच्छता नोडल, सफाई मित्र, फ्रंटलाइन वर्कर सहभागी बनेंगे.
मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण का भूमिपूजन
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भोपाल मेट्रो परियोजना के द्वितीय चरण का भूमिपूजन लागत राशि रुपए 1540 करोड़ का लोकार्पण होगा. प्रदेश के नगरीय निकायों को स्वच्छता उपकरणों, सुविधाओं एवं इकाईयों के विस्तार के लिए राशि 1000 करोड़ का अंतरण किया जाएगा. स्वच्छ सर्वेक्षण.2023 एवं सिटी ब्यूटी कॉम्पटीशन में पुरस्कृत निकायों का सम्मान होगा. विभिन्न पदों पर 8500 नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जाएगा. जन प्रतिनिधियों, नागरिकों, नगरीय निकायों के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं स्वच्छता कर्मियों का स्वच्छ सर्वेक्षण.2024 के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.
यह रहेगा टै्रफिक प्लान
राजधानी भोपालवासियों के लिए जरुरी खबर है. यदि दोपहर एक बजे के लाल परेड मैदान की तरफ जाना है तो इससे बचे, क्योंकि स्वच्छता प्रेरणा समारोह के चलते यहां टै्रफिक मार्ग में बदलाव किया गया है. कार्यक्रम के दौरान रोशपुरा चौराहे से गांधी पार्क, लाल परेड मैदान की ओर, डीबी मॉल तिराहे से जेल रोड, लिली चौराहे से जहांगीराबाद, लालपरेड मैदान की ओर मार्ग पर यातायात दबाव अधिक रहेगा. ऐसे में भारी वाहनों का प्रवेश लाल परेड की ओर आने वाले मार्गो-डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर प्रतिबंधित रहेगा.
वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था
न्यू मार्केट से भोपाल स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपेक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रेस कॉम्पलेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से भारत टॉकीज होते हुए गंतव्य तक जा सकेगी. इसके साथ ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली बसें भारत टॉकीज से होते हुए पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर आरओबी, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस कॉम्पलेक्स, बोर्ड ऑफिस चौराहा से होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगी.
दो पहिया और वाहनों के लिए
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दो पहिया और चार पहिया वाहन रोशनपुरा चौराहा से बाडग़ंगा चौराहा, केएल प्रधान तिराहा, पुराना मछली घर, खटलापुरा मार्ग, पीएचक्यू तिराहा वाले मार्ग से आवागमन कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Indian Railways: महाशिवरात्रि पर महाकाल के दर्शन के लिए ये स्पेशल ट्रेन, भोपाल से उज्जैन तक सफर होगा आसान