MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार से चार दिवसीय सबसे बड़े मेले इज्तिमा की शुरुआत हो रही है. आयोजन में लगभग 15 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है. राजधानी भोपाल में व्यवस्थित ट्रैफिक के लिए पुलिस ने कुछ इस तरह का प्लान बनाया है. इस प्लान के मुताबिक भोपाल में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. पुलिस के अनुसार 18 नवंबर से 21 नवंबर तक इज्तिमा का आयोजन घासीपुरा ईटखेड़ी में किया जा रहा है. इस दौरान यातायात डायवर्सन रहेगा और पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी.


इज्तिमा में शामिल होने वाले वाहनों के लिए मार्ग और पार्किंग व्यवस्था 



  • विदिशा की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन लाम्बाखेड़ा बायपास चौराहा से पार्किंग क्रमांक 26, 27, 34, 37 में और चार पहिया वाहन पार्किंग क्रमांक 28, 29, 33, 35, 36, 38, 39, 40 में वाहन पार्क किये जाएंगे.

  • सीहोर राजगढ़ की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन मुबारकपुर चौराहा होकर मीना चौराहा बायपास से पार्किंग 2, 3, 16, 19 में और चार पहिया वाहन पार्किंग क्रमांक 1, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 17, 18 में पार्क किए जाएंगे.

  • भोपाल शहर की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन लाम्बाखेड़ा बायपास चौराहा होकर पार्किंग क्रमांक 14, 20, 21 में और चार पहिया वाहन पार्किंग क्रमांक 12, 13, 15, 22, 23, 24, 25 में वाहन पार्क किए जाएंगे.

  • बैरसिया की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन पार्किंग क्रमांक 31, 42 में और चार पहिया वाहन पार्किंग क्रमांक 32, 41, 43, 44 में वाहन पार्क किए जाएंगे. 


20 नवंबर को भारी और अन्य वाहनों के लिए डायवर्सन व्यवस्था 



  • 20 नवंबर को रात नौ बजे से भोपाल के सीमावर्ती जिलों से भोपाल शहर में सभी प्रकार के भारी माल वाहनों का प्रवेश पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा. ऐसे समस्त भारी वाहन का डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा.

  • इंदौर, सीहोर की ओर से भोपाल शहर में आने वाले भारी मालवाहक ट्रक, ट्राला कंटेनर आदि वाहन भोपाल की ओर प्रवेश नहीं पा सकेंगे. इन्हे भोपाल-सीहोर जिले की सीमा के पास इज्तिमा की समाप्ति तक रोका जाएगा या सीहोर पुलिस द्वारा उनके द्वारा नियत सडक़ मार्ग से इछावर, बुधनी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.

  • गुना, ब्यावरा, राजगढ़ की ओर से भोपाल की आने वाले वाहन भोपाल में प्रवेश नहीं पा सकेंगे. इन्हे ब्यावर पर रोका जाएगा या कुरावर, श्यामपुर, सीहोर सीहोर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर भेजा जाएगा.

  • रायसेन सलामतपुर और मंडीदीप से आने वाले भारी वाहनों को भी मंडीदीप. बिलखिरिया-रायसेन सीमा पर रोका जाएगा. इन्हे कार्यक्रम समाप्ति के बाद ही भोपाल सीमा में प्रवेश दिया जाएगा. 

  • विदिशा जिले से बैरसिया के रास्ते भी भारी मालयान वाहनों का भोपाल सीमा में प्रवेश नहीं होगा.

  • इंदौर की ओर से आने वाले हल्के वाहन जो होशंगाबाद जाना चाहते हैं वे सीहोर से झागरिया, बड़झिरी, रातीबढ़, भदभदा, डिपो चौराहा, माता मंदिर, लिंक रोड नंबर.2, बीजेपी कार्यालय, मानसरोवर होते हुए मिसरोद रोड की ओर जा सकेंगे.

  • बैरसिया से भोपाल की ओर आने वाले आम यात्री वाहन गोलखेड़ी, राताताल, तारासेवनिया, परवलिया होकर भोपाल की ओर प्रवेश कर सकेंगे.

  • कार्यक्रम के दौरान मुबारकपुर से पटेल नगर नया वायपास गांधीनगर से अयोध्या नगर रतनागिरी लाम्बाखेड़ा से करोंद भोपाल टाकीज रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाय के सडक़ों पर रहने के दौरान इन स्थानों पर आने वाले यातायात को आवश्यकतानुसार परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा.



भोपाल शहर मे आने वाली यात्री बसों का बदलेगा रूट



  • सागर छतरपुर दमोह रायसेन होशंगाबाद  जबलपुर छिंदवाड़ा बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, मिसरोद आरआरएल तिराहा हबीबगंज नाका, सांची दुग्ध संघ होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे. आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

  • इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी. इंदौर उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का मार्ग खजूरी बाईपास, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैंड पर अपनी यात्रा समाप्त करेगीं. हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

  • गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें श्यामपुर,  परवलिया होते हुए मुबारकपुर बायपास से खजूरी सडक़, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेगी. इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैंड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा.

  • विदिशा की ओर से आने वाली यात्री बसें सूखी सेवानिया, चौपड़ा बाईपास से भानपुर चौराहा भानपुर रोटरी पर समाप्त होगी.

  • बैरसिया की ओर से आने वाली यात्री बसें गोलखेड़ी से तारा सेवनिया, परवलिया रोड, मुबारकपुर बायपास, खजूरी बाईपास से बैरागढ़ हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त होगी.

  • भोपाल शहर से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन भदभदा चौराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया रोड से खजूरी बाईपास, मुबारकपुर बाईपास होकर एयरपोर्ट की ओर आवागमन कर सकेंगे.

  • भोपाल शहर से मुख्य रेल्वे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा, लिंक रोड क्रमांक 02, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज से प्रभात चौराहा, 80 फीट रोड होकर प्लेट फार्म क्रमांक 01 की ओर आवागमन कर सकेंगे.


Bharat Jodo Yatra: इंदौर में राहुल गांधी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मिठाई की दुकान पर मिला धमकी भरा पत्र