Bhopal News: ट्रैफिक पुलिस ने भोपाल में 300 सीसी और उससे ज्यादा पावर की बाइक रखने वाले 1600 लोगों को एडवाइजरी भेजी है. दरअसल, ट्रैफिक पुलिस यह कदम बढ़ते सड़क हादसों और उनमें होने वाली मौतों के आंकड़ों को कम करने के के मकसद से उठाया है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया जा रहा है कि ऐसी बाइक चलाने के दौरान ओवर स्पीडिंग और स्टंट न करें. क्योंकि पिछले साल भोपाल में 2616 सड़क हादसे हुए जिसमें 253 लोगों की जान चली गई. ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी हंसराज सिंह ने बताया कि मोडिफाइड सायलेंसर लगे बुलेट के खिलाफ कार्रवाई के दौरान ऐसे वाहानों की जानकारी मांगी गई थी.


पुलिस ने की बाइकर्स से अपील



  • बाइक की स्पीड को निर्धारित रफ्तार में रखें.

  • बाइक चलाते वक्त निर्धारित स्टैंडर्ड का हेलमेट पहनें.

  • शराब पीकर गाड़ी न चलाएं.

  • बाइक चलाते वक्त को राइडर्स और सड़क पर चल रहे अन्य लोगं का ध्यान रखें.

  • बाइक के आगे और पीछे दोनों ओर नंबर प्लेट जरूर लगाएं.

  • यातायात के नियमों का पालन करें.

  • वाहन में किसी प्रकार का मोडिफिकेशन न कराएं


आपको बता दें की साल 2021 में भोपाल में 2616 सड़क हादसे हुए थे जन्में 253 लोगों की जान चली गई थी वहीं 2190 से भी ज्यादा लोग घायल हुए थे. इसे देखते हुए ही शहर यातायाता पुलिस ने 300 सीसी और उससे ज्यादा पावर की बाइक चलाने वाले लोगों को ओवर स्पीडिंग, रेसिंग और स्टंट करने से बचने को कहा है. अगर ऐसा कोई करता है तो इससे मोटर व्हीकल एक्ट सहित अन्य कानूनों का उल्लंघन होता है.


यह भी पढ़ें:


MP Police Constable Recruitment: दो कैंडिडेटों की मौत के बाद पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का फिजिकल टेस्ट टला, अब इस तारीख के बाद होगा


MP Covid Update: मध्य प्रदेश में मिले कोरोना संक्रमण के 45 मामले, इस जिले में मिले सबसे अधिक मरीज