Madhya Pradesh News: राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी में आयोजित आलमी तब्लीगी इज्तिमे का आज दूसरा दिन है. ऐसे में आज तीन तकरीरें होंगी. करीब पांच लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है. इज्तिमा में आ रहे लोगों की वजह से राजधानी भोपाल की सडक़ों पर लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि कल रविवार को भी देश भर से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचेंगे.
दरअसल, राजधानी भोपाल में 77 साल पहले इज्तिमा की शुरुआत हुई थी. बताया जाता है कि शहर के मौलाना इमरान ने मस्जिद शकूर खां में करीब डेढ़ दर्जन लोगों के साथ इज्तिमा की शुरुआत की थी. जबकि इसके दो साल बाद ताजुल मस्जिद में इज्तिमा का आयोजन किया जाने लगा है. ईंटखेड़ी में आयोजित होने वाले इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशों से भी बड़ी संख्या में जमातें यहां पहुंचती हैं.
कल से यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
- 1 दिसंबर रात 10 बजे से भोपाल के सीमावर्ती जिलों से शहर में सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
- इंदौर और सीहोर की ओर से आने वाले भारी मालवाहक वाहन भोपाल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. इन्हें सीहोर जिले की सीमा पर रोका जाएगा या डायवर्ट कर दिया जाएगा
- गुना और राजगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को ब्यावरा पर रोककर श्यामपुर और सीहोर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
- रायसेन, सलामतपुर और मंडीदीप से आने वाले भारी वाहनों को मंडीदीप और रायसेन सीमा पर रोका जाएगा.
- इंदौर की ओर से आने वाले हल्के वाहन, जो होशंगाबाद जाना चाहते हैं, वे सीहोर से झागरिया, भदभदा, डिपो चौराहा, माता मंदिर, लिंक रोड नंबर-2, बीजेपी कार्यालय और मानसरोवर होते हुए मिसरोद रोड की ओर जा सकेंगे.
- बैरसिया से भोपाल की ओर आने वाले आम यात्री वाहन गोलखेड़ी, राताताल, तारा सेवनिया और परवलिया होते हुए भोपाल में प्रवेश कर सकेंगे.
इज्तिमा में पार्किंग व्यवस्था
- सीहोर, राजगढ़ की ओर से आने वाले वाहन मुबारकपुर चौराहा से मीना चौराहा बाईपास होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे.
- भोपाल शहर की ओर से आने वाले वाहन लाम्बाखेड़ा बाईपास चौराहा होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे.
- बैरसिया की ओर से आने वाले वाहन गोलखेड़ी जोड़ होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे.
स्टेशन-एयरपोर्ट के लिए यह रूट
भोपाल शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा, लिंक रोड 2, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज से प्रभात चौराहा, 80 फीट रोड होकर प्लेटफार्म-1 की तरफ आ सकेंगे. वही, एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन भदभदा चौराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया रोड से खजूरी बाईपास, मुबारकपुर बाईपास होकर एयरपोर्ट जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें- MP पुलिस के DGP सुधीर सक्सेना का रिटायरमेंट, DCP बेटी देंगी सलामी