MP News: आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा प्रकरण में मध्य प्रदेश की सियासत गर्म है. मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार विपक्ष के निशाने पर है. अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूर्व परिवहन मंत्री और बीजेपी नेता गोविंद सिंह राजपूत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने परिवहन घोटाला मामले में चल रही जांच पर सवाल उठाते हुए कहा, "आखिर क्यों सौरभ शर्मा और उसके साथियों की गिरफ्तारी के बाद भी डायरी में छिपे नाम सामने नहीं आ रहे हैं."


 उमंग सिंघार ने पूछा कि जांच में लीपापोती कर आखिर किसे बचाने की कोशिश हो रही है? नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट करप्शन की बात करते हैं. क्या मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति लागू नहीं होती है. मुख्यमंत्री मोहन यादव सौरभ शर्मा प्रकरण में हाथ डालने से क्यों डर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि परिवहन घोटाला 2019 से 2024 के बीच का. घोटाले में पूर्व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हैं.


नेता प्रतिपक्ष ने पूर्व परिवहन मंत्री पर लगाए आरोप


नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि घोटाले की डीलिंग गोविंद सिंह राजपूत के घर होती थी. उन्होंने कहा कि 2019 से 2024 तक गोविंद सिंह राजपूत और परिवार के लोगों ने करोड़ों की जमीन खरीदी. उमंग सिंघार प्रेस कॉन्फ्रेंस में रजिस्ट्री के कागजात लेकर पहुंचे थे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा، "मंत्री गोविन्द राजपूत, पत्नी सविता सिंह, पुत्र आकाश सिंह, पुत्र आदित्य सिंह के नाम पर सागर शहर में तिलीमाफी, बशियाभान्सा, कनेरादेव, भापेल, किर्रावदा, मारा इमलिया, पथरिया जाट, मेनपनी, जैसीनगर, झिला, नरयावली, खुरई, भिलैया और जेरई में 150 एकड़ से भी अधिक जमीन की खरीदारी का रिकार्ड दर्ज है.


उमंग सिंघार एजेंसी को सबूत देने के लिए आजाद-BJP


दिल्ली के पॉश इलाके में करोड़ों रुपये का फ़्लैट और अन्य शहरों में भी जमीन की खरीदारी की गई." उमंग सिंगार ने बिना नाम लिए एक कैबिनेट मंत्री पर भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मंत्री को हर महीने दो करोड़ रुपये भेजे जाते थे. समय आने पर मंत्री के नाम का खुलासा होगा. प्रदेश बीजेपी मीडिया विभाग के प्रमुख आशीष अग्रवाल ने कहा कि उमंग सिंगार का आरोप झूठ और बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि उमंग सिंगार पर भी गंभीर आरोप हैं. उमंग सिंघार एजेंसी को सबूत देने के लिए आजाद हैं. 



ये भी पढ़ें-'यह महापाप है', अमेरिका से आई फ्लाइट में हथकड़ी पहने भारतीयों को देख भड़कीं उमा भारती