MP Politics: मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने लोकायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ जांच की मांग की गई है. गोविंद सिंह राजपूत पर अवैध संपत्ति अर्जित करने और भ्रष्टाचार में शामि होने का कांग्रेस ने आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अगुवाई में कांग्रेस विधायकों ने लोकायुक्त को कथित भ्रष्टाचार से जुड़े दस्तावेज भी सौंपे.
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि लोकायुक्त को ज्ञापन देकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ जांच की मांग की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि गोविंद सिंह राजपूत ने पत्नी, बेटे और अन्य रिश्तेदारों के नाम पर सैकड़ौं एकड़ जमीन खरीदी है. लोक सेवक पद पर रहते हुए उन्होंने भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड बनाया है.
कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
उन्होंने बेनामी लेनदेन भी किया है. गोविंद सिंह राजूपत की जांच के लिए दस्तावेजों का पुलिंदा भी लगाया है. आवेदन में मांग उठाई गई है कि गोविंद सिंह राजपूत की संपत्ति को सरकार अटैच करे. उमंग सिंगार ने बताया कि चुनावी घोषणा पत्र में गोविंद सिंह राजपूत ने डेढ़ सौ करोड़ की अवैध संपत्ति को छिपा लिया था. अगर लोकायुक्त की जांच आगे बढ़ती है तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ जांच की मांग
उन्होंने उम्मीद जताई कि दस्तावेजों का अवलोकन कर लोकायुक्त कार्रवाई करेगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने विधायकों की लोकायुक्त से मुलाकात पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठे आरोप नहीं लगा रही है. बीजेपी ने कहा कि जांच में कांग्रेस के आरोपों की पोल खुल जाएगी. सरकार जांच के लिए हमेशा तैयार रहती है. उमंग सिंघार ने कहा कि घोटाले के पैसों से खरीदी गई संपत्तियों की जानकारी भी लोकायुक्त को सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें- Rewa News: रीवा में पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आया युवक, इंस्टा लाइव पर किया सुसाइड