Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल में मालीखेड़ी पुलिया के पास एक पेट्रोल पंप के मैनेजर का रास्ता रोककर आंख में मिर्ची डाल और चाकू अड़ा कर दो अज्ञात बदमाशों द्वारा 60 हजार रुपये लूटने का मामला सामने आया है. घटना देर रात 10:00 बजे की है. शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. लुटेरे लंबी बाइक से आए थे लेकिन फरियादी उसका नंबर नहीं देख पाया. ऐसे में पुलिस सभी तरह से जांच कर रही है.


छोला मंदिर पुलिस के अनुसार, फरियादी विजय सोनी पिता कैलाश चंद सोनी के पीछे टीला जमालपुरा का रहने वाला है. फरियादी के अनुसार, वह सुखी सेवनिया थाना इलाके स्थित इमलिया गांव में स्थित एक पेट्रोल पंप पर मैनेजर का काम करता है. देर रात करीब 10:00 बजे पंप से माली खेड़ी के रास्ते से अपने घर लौट रहा था. उसके पास कलेक्शन के करीब 60 हजार रुपये नगद थे. फरियादी जब मालीखेड़ी पुलिया पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी एक्टिवा का रास्ता रोक लिया. वह कुछ समझ पाता उसके पहले ही बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्च डालकर मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद बदमाशों ने विजय चाकू अड़ा दिया और कलेक्शन के पैसे लेकर मौके से भाग गए.


फरियादी ने दी ये जानकारी


फरियादी का कहना है, 'मैं समझ नहीं पाया. आंखों में मिर्च डाल दी थी और आखें बंद हो गई. झुमा झटकी मारपीट करके मेरा बैग चुरा कर ले गए. एक राहगीर पीछे से आ रहा था. बदमाश बैग लेकर भाग गए थे. राहगीर की मदद से थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई है.' रात करीब एक बजे फरियादी ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई. टीआइ मौर्य के मुताबिक जिस स्थान पर वारदात हुई, वहां रात में काफी अंधेरा रहता है. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी भी नहीं लगे हैं. पुलिस फरियादी द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें-


Jammu-Kashmir में परिसीमन और चुनाव कराने को लेकर अमित शाह का सामने आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा


Jammu Kashmir में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, शोपियां एनकाउंटर में ढेर किए 2 आतंकी