Bhopal Vaccination Update: मध्य प्रदेश के भोपाल में टीकाकरण रोजाना नये कीर्तिमान रच रहा है. सोमवार तक भोपाल में कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीन के कुल 42 लाख 73 हजार डोज लगाये जा चुके हैं. 22 लाख 73 हजार 105 को पहला डोज और 19 लाख 52 हजार 442 लोगों ने दूसरा डोज लगवा लिया है. इसके साथ ही 48 हजार 837 फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने बूस्टर डोज इस्तेमाल कर लिया है. भोपाल में लक्ष्य से अधिक वैक्सीन के डोज लगाए गए हैं.
2 फरवरी से स्कूल में कैंप लगाकर दूसरा डोज लगाने की तैयारी
भोपाल के लिए लक्ष्य 19 लाख का निर्धारित किया गया था. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में शिविर लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को 27 लाख 93 हजार 165 डोज लगाये गये हैं. 45 से 60 वर्ष के 8 लाख 78 हजार 573 लोगों का टीकाकरण किया गया है.
60 वर्ष से अधिक उम्र के 4 लाख 68 हजार 346 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है. टीकाकरण के तहते बच्चों को 1 लाख 34 हजार 249 वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है. स्वास्थ्य विभाग का अगला लक्ष्य 2 फरवरी से दूसरा डोज लगाने का है. इस चरण में वैक्सीन का पहला डोज ले चुके बच्चों को दूसरा डोज लगाया जाएगा. इसके लिए स्कूल स्तर पर विशेष कैंप लगाकर निश्चित तिथि को वैक्सीन लगाई जाएगी.