Bhopal News: अभिनेत्री रवीना टंडन के ट्वीट (Raveena Tandon Tweet) पर वन विहार (Van Vihar) की डायरेक्टर पदमा प्रिया बालकृष्ण ने सवाल उठाए हैं. बालकृष्ण ने कहा कि अभिनेत्री रवीना टंडन वन विहार आई ही नहीं थीं और वन विहार (Van Vihar) पर उंगली उठाना नेचुरल बात है. उन्होंने शेयर किए गए वीडियो पर पूछा कि किसने बनाए और कब का है, पता नहीं है. बता दें कि रवीना टंडन ने बीते दिनों राजधानी भोपाल के वन विहार का वीडियो ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट कर वन विहार प्रबंधन पर सवाल खड़े किए थे.


रवीना टंडन के ट्वीट पर क्या बोलीं वन विहार की डायरेक्टर?


शेयर किए गए वीडियो में नजर आ रहा था कि कुछ लोग बाघ को पत्थर मार रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि वन विहार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. मामले की पड़ताल के लिए बुधवार को एबीपी न्यूज की टीम वन विहार पहुंची. वन विहार की डायरेक्टर पद्मा प्रिया बालकृष्ण ने बताया कि रवीना टंडन का बाघ के अपमान पर वायरल वीडियो और वन विहार में सुरक्षा के इंतजाम पर सवाल खड़े करना बिल्कुल गलत है. बाघ पर पत्थर फेंकते हुए वीडियो में कोई नजर नहीं आ रहा है. दूसरी बात कि वन विहार का वीडियो कब का है, किसने बनाया है, हमारे पास इसकी जानकारी नहीं है. फिर भी मानती हूं कि वीडियो वन विहार परिसर का है. जानवर को लोग घंटी बजाकर परेशान कर रहे हैं, ऐसा करना अमर्यादित है. इस सिलसिले में पीआरओ केस रजिस्टर्ड कर दिया है.


MP Cabinet Expansion: शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल हो सकते हैं पुराने चेहरे, रेस में इन नेताओं के नाम


जानवरों को परेशान करनेवाले दो लड़कों के फोटो चस्पा किए


वीडियो में दो लड़के जानवरों को परेशान करते दिख रहे हैं, दोनों के फोटो हमने वन विहार के गेट पर चस्पा कर दिए हैं. उनकी एक साल के लिए वन विहार में एंट्री बैन कर दी है. वन विहार की डायरेक्टर पदमा प्रिया बालकृष्ण ने बताया कि नोटिस जारी कर रेंज ऑफिसर और सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है और वीडियो की सत्यता की जांच भी की जा रही है. वन विहार की डायरेक्टर पदमा प्रिया बालकृष्ण ने बताया कि रवीना टंडन वन विहार नहीं आई थीं. मेरी जानकारी के अनुसार गेट पर हमारे सदस्यों और स्टॉफ ने भी नहीं देखा है.


रवीना के आने पर भीड़ को कंट्रोल करने में बहुत दिक्कतें आती. उनका कोई इनपुट नहीं आया. उनके आने की कोई खबर भी नहीं थी. गेट पर भी इंट्री नहीं है. उन्होंने कहा कि रवीना टंडन वन विहार की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही हैं. वन विहार पर उंगली उठाना नेचुरल बात है. उनका कहना है कि वन विहार में स्टॉफ की कमी है. कम स्टॉफ रहने के बाद भी सभी सदस्य गश्त करते हैं. वन विहार में चार टाइगर हैं, बहुत बड़ा बाड़ा है. टाइगर की सुरक्षा के लिए सभी बातों का ध्यान रखा जाता है. संवाददाता नितिन ठाकुर ने वन विहार में घूमने आए दर्शकों से बातचीत की. उन्होंने वन विहार में सुरक्षा के इंतजाम की पुष्टि की और बताया कि असामाजिक तत्वों पर निगाह रखी जाती है.