Bhopal Vande Bharat: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और संस्कारधानी जबलपुर के बीच 27 जून से वन्दे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) दौड़ने लगेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर वन्दे भारत को जबलपुर की पहली यात्रा पर रवाना करेंगे. यह ट्रेन सिर्फ 4.30 घंटे में भोपाल से जबलपुर पहुंच जाएगी.
इसी बीच खबर मिली है कि मध्य प्रदेश को भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर के बीच एक साथ दो वन्दे भारत ट्रेन की सौगात 27 जून को मिलेगी. दोनों ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. एक वन्दे भारत ट्रेन इंदौर तो दूसरी जबलपुर के लिए रवाना होगी. भोपाल रेल मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी सौरभ कटारिया ने मीडिया को बताया कि यह ट्रेनें रानी कमलापति से इंदौर और रानी कमलापति से जबलपुर के लिए चलेगी.दोनों ही ट्रेनों के संचालन की जिम्मेदारी पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर को मिलेगी.
वंदे भारत के लिए अधिकृत नोटिफिकेश जारी नहीं
यहां बता दे कि भोपाल-जबलपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो गया है. अधिकारियों द्वारा बैठक आयोजित कर इसके संचालन की रूपरेखा तैयार की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर संभावित समय सारिणी के अनुसार भोपाल से जबलपुर का सफर वंदे भारत ट्रेन से साढ़े चार घंटे में तय होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जबकि, भोपाल से इंदौर पहुंचने में वन्दे भारत ट्रेन को साढ़े तीन घंटे लगेंगे. हालांकि, रेल प्रशासन के पास फिलहाल वन्दे भारत के संचालन से जुड़ा अधिकृत नोटिफिकेशन नहीं आया है. फिलहाल ट्रायल रैक का इंतजार किया जा रहा है.
कोच मेनटेनेंस के लिए इंदौर-भोपाल स्टेशन चुने गए
रेल सूत्र बताते हैं कि वंदे भारत ट्रेन को चलाने के लिए फिलहाल जो समय तय किया जा रहा है, उसके अनुसार तो यह ट्रेन भोपाल से सुबह 9.30 बजे रवाना होकर इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर होते हुए दोपहर 2.00 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में दोपहर तीन बजे जबलपुर स्टेशन से रवाना होकर वन्दे भारत इसी मार्ग से शाम 7.30 बजे भोपाल पहुंचेगी. इसके अलावा, भोपाल से इंदौर के लिए जो संभावित समय बताया जा रहा है, उसके अनुसार इंदौर से सुबह 6.25 बजे रवाना होकर यह विभिन्न स्टेशनों से होते हुए 9.00 बजे भोपाल पहुँचेगी. जानकारों का कहना है कि फिलहाल जो तय बताया जा रहा है उसके अनुसार कोच मेंटेनेंस के लिए भी इंदौर और भोपाल स्टेशन को चुना जा रहा है.