MP News: बीजेपी का सदस्यता अभियान आज से शुरू होने जा रहा है. मध्य प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ता 64 हजार से ज्यादा बूथों पर पहुंचेंगे. विधायक और मंत्रियों को भी 15-15 हजार नए सदस्य बनाने का टारगेट दिया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि सदस्यता लेने के लिए चार विकल्प दिए गये हैं.
पार्टी के दिये नंबर पर मिस्ड कॉल कर सदस्यता ली जा सकती है. दूसरे विकल्प में क्यू आर कोड को स्कैन करने की सुविधा दी गयी है. नए लोग नमो एप और वेबसाइट बीजेपी डॉट ओआरजी के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.
विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि सभी पदाधिकारियों सदस्य बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे. मुलाकात के दौरान कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां और पार्टी की विचारधारा भी लोगों के सामने रखेंगे. मध्य प्रदेश में मोर्चा-प्रकोष्ठों के अलावा जिला इकाइयों को भी सदस्यता अभियान का लक्ष्य दिया गया है.
BJP का शुरू हो रहा है सदस्यता अभियान
टारगेट के तहत सांसदों को 25 हजार, मंत्री-विधायक 15 हजार, जिलाध्यक्ष, महापौर और जिला पंचायत अध्यक्षों को 10 हजार नए सदस्य बनाने होंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सभी जिलाध्यक्षों को संगठन पर्व के माध्यम से कमजोर बूथों पर फोकस करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर पार्टी का जनाधार मजबूत करें.
2019 में 95 लाख नए लोगों को जोड़ा गया
बता दें कि बीजेपी ने वर्ष 2019 में भी सदस्यता अभियान चलाया था. मध्य प्रदेश में अभियान के दौरान 95 लाख नए लोगों को पार्टी से जोड़ा गया. 68 लाख का सत्यापन हुआ. पार्टी ने देश में 2014-15 के दौरान 11 करोड़ और 2019 में 18 करोड़ सदस्य बनाए थे. इस बार सदस्यता अभियान का लक्ष्य ज्यादा रखा गया है. मध्य प्रदेश बीजेपी के सामने डेढ़ करोड़ नये सदस्य बनाने का टारगेट है.
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश में 80 लाख राजस्व मामलों का निपटारा, फिर से मोहन यादव सरकार शुरू करेगी अभियान?