Indian Railway: भोपाल रूट पर रेलवे 5 ट्रेनों में बढ़ा रहा है अतिरिक्त कोच आसानी से कंफर्म होगी टिकट
भोपाल में त्योहार के मौसम में रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की टिकट कंफर्म नहीं हो रही है.
Bhopal News: भोपाल में त्योहार के सीजन में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने यात्रियों को राहत देते हुए पांच ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. हालांकि रेलवे की यह व्यवस्था सिर्फ आज और कल के लिए रहेगी. अतिरिक्त कोच लगने से बडी संख्या में वेटिंग क्लीयर हो सकेगी.
दरअसल, दीपावली से लेकर छठ पर्व तक ट्रेनों के अंदर यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है. अधिकांश ट्रेनों में लोगों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. आलम यह है कि कई यात्री महीने भर पहले की बुकिंग के बावजूद अभी तक वेटिंग लिस्ट में शामिल हैं.
रेलवे इन यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं दे पा रहा था. इसीलिए रेलवे ने अब कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाने का फैसला किया है. यह फैसला यात्रियों की स्थिति के अनुसार किया गया है. जिसका लाभ जल्द ही वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को मिलेगा. यात्रियों को कंफर्म टिकट जारी होने की संभावना बढ़ गई है.
इन ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोच-
- रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या में 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में रानी कमलापति से 23 अक्टूबर तक एक द्वितीय चेयरकार श्रेणी का कोच.
- इसी तरह गाड़ी संख्या में 12032 जबलपुर रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में जबलपुर से 23 और 24 अक्टूबर को एक-एक द्वितीय चेयरकार श्रेणी का कोच लगाएगी.
- गाड़ी संख्या में 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन में भोपाल से 23 अक्टूबर तक एक द्वितीय चेयरकार श्रेणी का कोच, गाड़ी संख्या में 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन में दमोह से 23 और 24 अक्टूबर को एक-एक द्वितीय चेयरकार श्रेणी का कोच.
- गाड़ी संख्या 22163 भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस ट्रेन में भोपाल से एक द्वितीय चेयर श्रेणी का कोच लगाएगी.
Khargone News: खरगोन में कुत्ते ने किया 5 साल की मासूम बच्ची पर हमला, इलाज के दौरान हुई मौत
ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था से यात्रियों को वेटिंग की समस्या से निजात मिल सकेगी. दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे डेढ़ दर्जन से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है. दर्जन ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है, जबकि आधा दर्जन ट्रेनों का टाइम टेबल जल्द जारी किया जाएगा.
विशेष ट्रेन में स्लीपर या फिर एसी क्लास में अगर आपको सीट चाहिए तो अधिक किराया देना होगा. प्रत्येक यात्री को 200 प्रति टिकट देना होगा.