Bhopal News: युवक के साथ क्रूरता करने वाले आरोपियों पर NSA लगाने की तैयारी, घर पर चलेगा बुलडोजर
Bhopal Viral Video: युवक के साथ हिंसक व्यवहार करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है.
Bhopal News: भोपाल में एक युवक के साथ क्रूरता करने के मामले में अब भोपाल नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है. इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उनके घर पर अब बुलडोजर चलाया जाएगा. इसके अलावा आरोपियों पर एनएसए लगाने की भी तैयारी की जा रही है. वहीं टीलाजमालपुरा थाना के थाना प्रभारी अनुराग लाल को लाइन अटैच किया है.
दरअसल, राजधानी भोपाल का एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक के साथ तीन आरोपी जानवरों जैसा व्यवहार करते दिख रहे हैं. आरोपियों ने युवक के गले में जंजीर तक डाल दी. वहीं, हाथ में बेल्ट लेकर उसे मारने की धमकी देते भी नजर आए. वीडियो वायरल होते ही अब पुलिस और निगम एक्शन में आ गए हैं. आरोपी समीर, साजिद और फैजान के खिलाफ एनएसए लगाने की तैयारी की जा रही है. साथ ही इनकी घर भी बुलडोजर से जमीदोश किए जाएंगे.
आरोपियों का निकाला जाएगा जुलूस
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक भोपाल में आरोपियों का जुलूस निकालने की तैयारी हो रही है, उसके बाद तीन के घर तोड़ने की कार्यवाई भी होगी. वहीं डीसीपी रियाज इकबाल ने बताया कि मामले में छह आरोपी हैं, जिनमें से तीन अपराधियों पर पहले से मामले दर्ज हैं. उन तीन आरोपियों पर एनएसए चलेगा और नगर निगम उनका अतिक्रमण भी गिराएगा. इस मामले में हमने एफआईआर दर्ज की है. धर्मांतरण, अपहरण समेत अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज की है.
मामला टीलाजमालपुरा थाना इलाके का है. वायरल हुए वीडियो में पीड़ित युवक गिड़गिड़ाता हुआ और माफी मांगता हुआ देखा गया. जांच में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर किए गए किसी पोस्ट को लेकर आरोपी युवक पीड़ित से नाराज थे, जिसके बाद उन्होंने ये हिंसक रवैया अपनाया.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिखाई सख्ती
इस वायरल वीडियो पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सख्त नजर आए हैं. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि उन्होंने ये वीडियो देखा और बहुत गंभीर किस्म का लगा. किसी भी व्यक्ति के साथ इस तरह का बर्ताव करना निंदनीय है. नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल कमिश्नर को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा था कि वीडियो की जांच कर के सत्यता पर जाएं और कानूनी कार्रवाई कर 24 घंटे में परिणाम लाकर देने के आदेश दिए थे. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कांग्रेस ने बीजेपी पर हमलावर
गौरतलब है कि इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता उमेश शर्मा का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में गुंडाराज कायम हो चुका है. राजधानी भोपाल में जिस तरह एक मासूम बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, इसको देखकर ये साबित हो चुका है की मुख्यमंत्री, गृहमंत्री आपके सभी दावे झूठ और सिर्फ झूठ के सिवा कुछ भी नहीं हैं.
ये भी पढ़ें