MP News: बुजुर्ग ने बनाया CM शिवराज के लिए वीडियो, बोले- ' आपके जिले के BJP अध्यक्ष ने मेरे पुरुखों की जमीन कब्जाई है, छुड़वा दें'
MP Viral Video: सीएम शिवराज के गृह जिले के एक व्यक्ति ने खुद को गरीब ब्राह्मण बताते हुए उनसे बीजेपी सीहोर जिलाध्यक्ष रवि मालवीय की शिकायत की है. आरोप है कि जिलाध्यक्ष ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है.
Bhopal : मध्य प्रदेश के खातेगांव के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई है. इस वीडियो में सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर के बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय से अपने पुरुखों की जमीन मुक्त कराने की विनती की गई है.
जमीन कब्जा कर अस्पताल बनवा दिया, शेष रख लिया अपने पास
खोतगांव निवासी मनोहर लाल शर्मा ने वीडियो में कहा है, 'मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व कार्तिकेय भैया मेरे पूर्वजों की जमीन गोपालपुर गांव में है. उस पर बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने अतिक्रमण कर अधिकार जमा लिया और उसी पर अस्पताल बनवा दिया. बाकी बची जमीन अपने कब्जे में ले ली. मैंने सुना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी बहुत दयालु आदमी हैं. मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मुझ गरीब ब्राह्मण की जमीन को रवि मालवीय से मुक्त कराकर मेरे पूर्वजों की जमीन दिलवाई जाए.'
कहा- गरीब ब्राह्मण की निकल रही विनाश यात्रा
भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने बगैर हमारी अनुमति के हमारी जमीन पर अस्पताल बनवा दिया है. मनोहर लाल शर्मा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से अपील की है कि आप विकास यात्रा निकाल रहे हो और हम गरीब ब्राह्मण की विनाश यात्रा निकल रही है. निवेदन है कि विकास यात्रा के साथ हमारा भी विकास कर रवि मालवीय से इस जमीन को मुक्त कराई जाए.
भाइयों की मौत के बाद किया शेष चार एकड़ जमीन पर कब्जा
पीड़ित परिवार के मुताबिक बुधनी विधानसभा के गोपालपुर गांव में बीजेपी के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय रहते हैं. साल 2005 में रवि मालवीय के परिवार ने गांव के ही रहने वाले दिनेश शर्मा और राकेश शर्मा से छह एकड़ जमीन खरीदी. दिनेश और राकेश दोनों सगे भाई थे. दोनों के पास दस एकड़ जमीन थी, जिसमें से दोनों भाइयों ने 6 एकड़ जमीन रवि मालवीय के परिवार को बेच दी. पीडि़त परिवार का आरोप है कि राकेश और दिनेश की मृत्यु के बाद उनकी चार एकड़ जमीन पर मौका देखकर रवि मालवीय ने कब्जा कर लिया.
फर्जी दान- पत्र देकर जमीन पर अस्पताल बनवाने का आरोप
2006 से ही रवि मालवीय ने इस 4 एकड़ जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है. उनका आरोप है कि इस जमीन में से ही भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने कुछ जमीन अस्पताल बनाने के लिए दान कर दी. परिजनों का आरोप है कि भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने जमीन का फर्जी दान पत्र देकर गोपालपुर में मृतक दिनेश शर्मा की जमीन पर सरकारी अस्पताल बनवा दिया. जब इस पूरे मामले में जिलाध्यक्ष से संपर्क करना चाहा तो उनका फोन नेटवर्क से बाहर आ रहा था.
ये भी पढ़ें :-MP News: विकास यात्रा में युवक के सवाल पर भड़के वन मंत्री विजय शाह, बोले- 'तुम्हें शराब पिलाकर कांग्रेस ने भेजा है'