Rain in Bhopal: देश के कई राज्यों में मौसम बदल चुका है. किसी राज्य में बर्फबारी हो रही है तो कहीं बारिश. मध्य प्रदेश में भी मौसम ने करवट ली है. आज राजधानी भोपाल में सुबह से ही बारिश हो रही है. इसके साथ-साथ ठंडी हवाएं भी चल रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. बारिश होने की वजह से ठंड भी ज्यादा महसूस की जा रही है. मौसम विभाग ने भोपाल के अलावा प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का अनुमान लगाया है.
प्रदेश में बारिश के बाद कोहरे और ठंड का असर दिखेगा. आज ग्वालियर-चंबल संभागों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही भोपाल, सागर, होशंगाबाद, जबलपुर, रीवा और शहडोल में आज और कल बारिश की संभावना जताई गई है. इन जगहों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना है, जिससे रबी फसलों को नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 30 दिसंबर के बाद मध्य प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर घना कोहरा छाने लगेगा और काफी ठंड पड़ने लगेगी.
आज भोपाल में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से प्रदेश में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी और ठंड में कमी महसूस की गई थी, लेकिन इस तरह मौसम के अचानक बदलने की वजह से तापमान भी गिरेगा और कंपकंपी छुड़ाने वाली ठंड पड़ सकती है. इससे पहले सोमवार को राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. आज की बात करें तो अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें-
Madhya Pradesh News: डिंडोरी के जंगल में बाघिन का शिकार!, जानें किन परिस्थितियों में मिला शव