Electricity Bill: भोपाल में 30 अप्रैल से पहले फर्म ने बंद किए ATP मशीन, बिजली बिल भरने की बढ़ी परेशानी
MP News: वेल्किन फर्म प्रति बिल सर्विस चार्ज बढ़ाना चाहती थी. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी फर्म के प्रस्ताव पर तैयार नहीं हुई. अब इसका खामियाजा बिजली उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है.
MP Electricity Bill: भोपाल में बिजली बिल अदा करने की 'एनी टाइम पेमेंट' मशीन (ATP Machine) बंद होने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है. अब उनको लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है. बता दें कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd) के साथ वेल्किन फर्म का करार था. करार के मुताबिक वेल्किन फर्म को 30 अप्रैल तक एनी टाइम पेमेंट मशीन चलाने की व्यवस्था करनी थी.
लेकिन उससे पहले ही फर्म ने एनी टाइम पेमेंट मशीन से बिजली बिल भरने की व्यवस्था कई जगहों पर बंद कर दी. ग्वालियर और भोपाल में लगी एनी टाइम पेमेंट मशीन का संचालन वेल्किन कंपनी 10 वर्षों से कर रही थी. वेल्किन कंपनी ने भोपाल में बिजली बिल अदा करने की 44 एनी टाइम पेमेंट मशीनों को बंद कर दिया.
बिजली उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी
कांट्रैक्ट रिवाइज करने के लिए वेल्किन फर्म प्रति बिल सर्विस चार्ज बढ़ाना चाहती थी. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड वेल्किन फर्म के प्रस्ताव पर तैयार नहीं हुई. उसने नए सिरे से टेंडर कर नई कंपनी को ठेका दे दिया. आईसेक्ट फर्म को काम मिलने के बाद वेल्किन फर्म ने सभी एटीपी मशीनों को बंद करने का फैसला लिया. बिजली बिल जमा करने के लिए अब उपभोक्ताओं को फिर घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है.
वेल्किन फर्म ने बंद किया ATP मशीन
एटीपी मशीनों के होने से बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने की बड़ी सुविधा थी. बिजली उपभोक्ता को सर्विस कनेक्शन नंबर डालने के बाद बिल मिल जाता था. मिसाल के तौर पर उपभोक्ता का बिजली बिल 1460 रुपए है. उनको राउंड फिगर में रुपए जमा करने की सहूलियत थी. बता दें कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की पहल से बिजली उपभोक्ता काफी खुश थे.